अमरावती

मणिपुर की घटना के मामले में सरकार उचित निर्णय लें

ऑल इंडिया स्टुडंट्स फेडरेशन का शासन से निवेदन

अमरावती/ दि. 24- मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार के संबंध में ऑल इंडिया स्टुडंटस फेडरेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि मणिपुर में महिला पर हुआ अत्याचार का वीडियों कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह पूरे देश को अपमानित करनेवाला है. इस मामले में सरकार उचित निर्णय ले. सशस्त्र हमला करनेवालों की ओर से नग्न महिला की परेड की जा रही है. कानून, सुव्यवस्था और महिलाओं के संबंध में सम्मान इस देश में नहीं रहा है. इस घटना से ऐसा महसूस हो रहा है. यह वीडियों कुछ माह पूर्व का फिर भी यह एक गंभीर अपराध है. जिससे सरकार की असफलता लोगों के सामने उजागर हो रही है. मणिपुर के मामले में ऐसी घटनाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. जो भाजप के तथाकथित डबल इंजन सरकार के राज्य में मणिपुर में आतंक फेला रहा है. मणिपुर में हिंसा के मामले में तुम्हारी सरकार की निष्क्रियता के कारण पहले ही विरोधी पार्टी और आज सर्वोच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करने में मजबूर कर दिया. मणिपुर की यह घटना अत्यंत चिंताजनक बात है. इस घटना को 75 दिन से अधिक हो गए है. फिर भी हिंसाचार कम नहीं हुआ है.
मणिपुर की इस घटना में केंद्र और राज्य सरकार असफल रही है. जिससे लोगों में मतभेद और लडाई दिखाई दे रही है. इस अपराध की जिम्मेदारी सरकार को लेनी पडेगी. अत: आपसे विनती है कि इस मामले में उचित निर्णय ले, ऐसा निवेदन ऑल इंडिया स्टुडंट्स फेडरेशन की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button