अमरावती

शिवजयंती उत्साह से मनाने के लिए शासन तत्काल निर्णय ले

राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस सचिव कुणाल विधले ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार को जिलाधिकारी कार्यालय में सार्वजनिक शिवजयंती उत्साह से मनाने के लिए तत्काल निर्णय ले, ऐसी मांग का निवेदन दिया. अजितदादा ने गाडी में बैठकर कुणाल विधले को बुलाकर इस पर सकरात्मक प्रतिसाद दिया और शासन स्तर पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. ऐसा आश्वासन दिया.
इस अवसर पर श्रीमती यशोमती ठाकुर, विधायक सुलभाताई खोडके, विलासराव इंगोले, बबलुभाउ देशमुख और नितिन पवित्रकार सहित मान्यवर उपस्थित थे. इसके अलावा राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के संगठक शैलेश राउत, जिला महासचिव साहिल सोलिव का समावेश है. े

Back to top button