* तुलशीराम धुर्वे का सरकार से प्रश्न
* आदिवासी योजना का बजट कहां गया
अमरावती/दि.9– मानव हक संगठन, आदिवासी विकास हक संगठन के तुलशीराम धुर्वे ने प्रदेश में आदिवासी योजनाओं का बजट कहां खर्च हुआ, यह बताने का आवाहन राज्य सरकार से किया है. आज दोपहर एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए धुर्वे के साथ दशरथ बावणकर, राजेश हिवराले, रामदास हिवराले, कुंजीलाल जावरकर और अन्य उपस्थित थे. धुर्वे ने दावा किया कि, विदर्भ में सभी जगह आदिवासी बसे हैं. अमरावती, गढचिरोली, चंद्रपुर, यवतमाल, अकोला, बुलढाणा. इन लोगों के लिए 5175 आवास मंजूर होने की जानकारी शासन ने दी. यह आवास कब तैयार होंगे, यह सवाल उन्होंने उठाया.
धुर्वे ने अमरावती, अचलपुर, वरुड, मोर्शी, दर्यापुर सभी जगह बडी संख्या में आदिवासियों द्वारा आवास योजना के फॉर्म भरने पर भी अब तक आवास के लिए फंड नहीं दिए जाने का आरोप किया. उन्होंने याद दिलाया कि, 2014 में आदिवासी संगठन ने आठ दिनों तक भूख हडताल की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 2015 में उनके नागपुर स्थित घर के सामने आंदोलन कर निवेदन दिया गया. अमरावती दौरे के समय भी संगठन ने कई बार निवेदन दिए. हर बार आदिवासियों के हित में केवल आश्वासन ही मिले हैं. धुर्वे और उनके साथियों ने बजरी (रेत) को लेकर भी प्रश्न उठाया कि आदिवासियों को मकान बनाने के लिए रेत कब उपलब्ध होगी.