सरकार ने रोकी कृषि विभाग की सभी योजनाए
डॉ. अनिल बोंडे ने की योजनाएं शुरु करने की मांग
प्रतिनिधि/दि.१५
अमरावती- प्रतिवर्ष कृषि विभाग की ओर से किसानों को दी जाने वाली विविध लाभ की योजनाओं को सरकार ने पूरी तरह से रोक दिया है. जिसके चलते किसानों की दिक्कतें बढ गई है. सरकार ने कृषि विभाग की सभी योनजाओं को तत्काल शुरु करने की मांग की है. पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने बताया कि, बीती सरकार के दौर से मांगगे उसे खेत तालाब योजना के पैसे अभी तक किसानों को नहीं पहुंच पाए है. मुख्यमंत्री शाश्वत योजना का अनुदान ८० फीसदी देवेंद्र फडणवीस सरकार ने किया था. फडणवीस सरकार ने अब तक केवल २५ फीसदी किसानों को अनुदान दिया है. व शेष अनुदान अब तक किसानों को प्राप्त नहीं हुआ है. कृषि विभाग की ओर से किसानों को दिए जाने वाले विविध लाभों की योजना के लिए नए वर्ष अप्रैल अथवा मई माह में सरकार की ओर से उदिष्ठ प्राप्त होता है. लेकिन जुलाई महिना आधा बीतने पर भी कोई भी योजना का नया उद्दिष्ठ प्राप्त नहीं हुआ है. किसानों ने खेतों में नई तकनीक का उपयोग करना चाहिए इसके लिए मशीन व स्वयं चलित औजार खरीदने के लिए अनुदान दिया जाता है. इसके अलावा फलोत्पादन, फलबाग, खेत तालाब, भाऊसाहब फुंडकर फलबाग उत्पादन योजना, शेड नेट, पॉली हाउस, थिंबक सिंचाई आदि व्यक्तिगत के अलावा समूह की योजनओं के लिए प्रतिवर्ष सरकार की ओर से उद्दिष्ठ निर्धारित कर निधि दिया जाता है. लेकिन अब तक नए वर्ष का उद्दिष्ठ नहीं दिया गया है. व्यक्गित लाभ की योजना के लिए प्रतिवर्ष अप्रैल अथवा मई माह में ऑनलाइन आवेदन मंगवाए जाते है. लेकिन इस बार एक भी अर्ज नहीं मंगवाए गए है. इसलिए मुख्यमंत्री व कृषिमंत्री ने इस ओर ध्यान देकर कृषि योजनाओं का उद्दिष्ठ व निधि तत्काल मंजूर करने की मांग पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने की है.