अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – राज्य में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है. महिला अत्याचार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तथा महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से योग्य कदम उठाने की मांग को लेकर युवा स्वराज्य चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि राज्य में महिला अत्याचार की घटनाएं तेजी से सामने आ रही है. इस घटनाओं पर रोक लगाने के लिए महिलाओं हेतू दो दिवसीय अधिवेशन लेकर कडे उपाय योजनाएं करने के लिए योग्य कदम उठाए जाए, वहीं सुरक्षा दलों को दबाव मुक्त माहौल में अपनी सेवा देने की छुट देने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय आकाश कविटकर, बरखा बोज्जे, वृंदा मुक्तेवार, वर्षा देशमुख, मुले काकू, रोशन वालके, पूनम जाधव, माया कांबले, भाग्यश्री देशमुख, कांचन, यश डरांगे, सौरभ बायस्कर उपस्थित थे.