अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर कृषि उपज मंडी में शासकीय तुअर खरीदी शुरू

7 हजार 550 रूपए दिए जा रहे दाम

अचलपुर/ दि. 21– स्थानीय कृषि उपज मंंडी के टीएमसी यार्ड में कल गुरूवार से शासकीय तुअर की खरीदी शुरू कर दी गई है. इस अवसर पर अपनी तुअर की फसल बिक्री के लिए लानेवाले पहले किसान का उपस्थित मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया.
जयसिंग विविध कार्यकारी सहकारी संस्था की ओर से कृषि उपज मंडी के टीएमसी यार्ड में गुरूवार से तुअर खरीदी का शुभारंभ हुआ. जिसमें किसानों को 7 हजार 550 रूपए प्रति क्विंटल के दाम दिए गये. सहायक निबंधक परेश गुल्हाने के हस्ते खरीदी केेन्द्र का उद्घाटन किया गया. इस समय जयसिंग विविध सहकारी संस्था अध्यक्ष डॉ. अजय कडू, नीलेश सपकाल, आकाश कडू, कृषि उपज मंडी के सहायक सचिव मंगेश भेटालू, प्रशांत ठाकरे, कैलाश आवारे, संस्था सचिव शेख राजीक शेख अमीर की उपस्थिति में तुअर बिक्री के लिए आए पहले किसान का दुपट्टा, टोपी और श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.

 

Back to top button