अमरावती

ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कार्यान्वित नहीं हुए सरकारी टीकाकरण केंद्र

गांव-देहातों के बुजुर्ग कर रहे वैक्सीन लगने का इंतजार

  • शहरी क्षेत्र में तेजी से चल रहा टीकाकरण का काम

अमरावती / प्रतिनिधि दि.6 – राज्य सरकार ने विगत 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्गों सहित 45 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना शुरू किया गया. किंतु फिलहाल यह टीकाकरण केवल शहरी क्षेत्र में ही दिखाई दे रहा है और ग्रामीण क्षेत्र में अब भी पूरी तरह से सरकारी टीकाकरण केंद्र कार्यान्वित नहीं हुए है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग व बीमार नागरिक खुद को कोविड वैक्सीन का टीका लगाये जाने का इंतजार कर रहे है. साथ ही यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि, आखिर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन कब से शुरू होगा.
बता दें कि, कोविड टीकाकरण अभियान के पहले व दूसरे चरण में हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाईन वर्कर के तौर पर स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, मनपा व होमगार्ड आदि महकमों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का टिका लगाया गया. वहीं अब टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्ग नागरिकों सहित 45 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना शुरू किया गया है. जिसके लिए समूचे जिले में 13 सरकारी टीकाकरण केंद्र शुरू करने के साथ ही अमरावती शहर के 6 निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण करने की अनुमति दी गई. शहरी क्षेत्र में स्थित इन सभी 6 निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन के करीब 2 हजार डोज उपलब्ध करा दिये गये है और शहरी क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन का काम काफी तेज गति से चल रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अब भी वैक्सीनेशन के काम ने गति नहीं पकडी है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों द्वारा सभी तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन का टीका उपलब्ध कराये जाने की मांग की जा रही है.

  • 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण हेतु प्रस्ताव

जिले के 49 में से 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए टीकाकरण शुरू करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है. इस प्रस्ताव को मान्यता मिलने पर सभी तहसीलों में 2 से 3 आरोग्य केंद्रों में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. जहां पर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार ऐसे सप्ताह में तीन दिन टीकाकरण किया जायेगा. इस हेतु हर एक केंद्र में दो-दो हजार डोज की व्यवस्था की जायेगी और ग्रामीण क्षेत्र में करीब 72 हजार डोज लगाये जायेंगे. जिसके लिए करीब 1 लाख डोज की मांग की जायेगी. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले द्वारा दी गई है.

  • शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के काम ने पकडी गति

शहरी क्षेत्र में सरकारी व निजी टीकाकरण केंद्रों के जरिये कोविड वैक्सीन लगाये जाने का काम अब रफ्तार पकडने लगा है. जिसके तहत बीते चार दिनों के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 2 हजार 938 तथा 45 वर्ष से अधिक आयुवाले 325 बीमार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. साथ ही अब तक जिले में 17 हजार 742 हेल्थ केयर वर्कर तथा 10 हजार 416 फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है.

  • यहां उपलब्ध है नि:शुल्क वैक्सीन

  • – पीडीएमसी अस्पताल

  • – डेंटल कॉलेज

  • – इर्विन अस्पताल

  • – मनपा दवाखाना (भाजीबाजार)

  • – आयसोलेशन दवाखाना (दशहरा मैदान)

  • – शहरी स्वास्थ्य केंद्र (दस्तुरनगर)

  • – शहरी स्वास्थ्य केंद्र (महेंद्र कालोनी)

  • – मनपा शाला (नागपुरी गेट)

  • – मोदी हॉस्पिटल (नई बस्ती, बडनेरा)

  • इन निजी अस्पतालों में लग रहा कोविड टीका

  • – संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल, मार्डी रोड

  • – डॉ. हेमंत मुरके का आरोग्यम् इन्स्टिटयूट, वालकट कंपाउंड

  • – डॉ. अविनाश चौधरी का हॉस्पिटल, खापर्डे बगीचा

  • – सुजान सर्जिकल कैन्सर हॉस्पिटल, शंकर नगर

  • – डॉ. बोंडे हाईटेक मल्टीस्पेशालीटी हॉस्पिटल, राजापेठ

  • – डॉ. गजभिये का मातृछाया हॉस्पिटल, दरोगा प्लॉट

जिले के 14 ग्रामीण अस्पतालों में कोविड टीकाकरण शुरू हो चुका है. साथ ही सोमवार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण शुरू होने की संभावना है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इसे लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है.
– डॉ. श्यामसुंदर निकम
जिला शल्य चिकित्सक, अमरावती

  • अब तक हुआ टीकाकरण

60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्ग – 2,938
45 वर्ष से अधिक आयुवाले मरीज – 325
हेल्थ केयर वर्कर्स – 17,742
फ्रंट लाईन वर्कर्स – 10,416

Related Articles

Back to top button