बस हादसे में घायल मरीजों के उपचार का खर्चा उठायेगी सरकार
विधायक देवेन्द्र भुयार ने परिवहन मंत्री से की चर्चा
वरूड प्रतिनिधि/दि.२० – तहसील के ढगा में 17 जनवरी को नागपुर से वरूड आ रही रापनि की काटोल डिपो की बस ट्रेक्टर से टकराकर नदी में जा गिरी थी. इस हादसे में 22 यात्री घायल हो गये. इनमें से 12 यात्रियों की हालत गंभीर होने से उन्हें जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया है. इन सभी घायलों पर उचित उपचार किया जा सके. इसके लिए घायल व्यक्तियों को आर्थिक मदद देने की मांग विधायक देवेन्द्र भुयार ने परिवहन मंत्री अनिल परब से की है. बस हादसे में घायल मरीजों के निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में आनेवाला खर्चा परिवहन विभाग की ओर से किए जाने के निर्देश विधायक देवेन्द्र भुयार ने विभाग नियंत्रक को दिए. विधायक देवेन्द्र भुयार ने रापनि दुर्घटना में घायल कुसरे व नागदिवे परिवार की भेट लेकर हादसे में घायलों का निजी अस्पताल में उपचार के लिए आर्थिक मुआवजा दिलाने की जानकारी दी.
विधायक देवेन्द्र भुयार ने बस दुर्घटना में घायल साहुर के प्रफुल्ल मुंदाने, चंद्रशेखर टरके, शेंदुरजनाघाट के हनिफ शहा, अफसाना शहा, वरूड के मधुकर नागदिवे, कांता नागदिवे, निलेश नागदिवे, कैलाश कुसरे,शेघाट के बस्तीराम युवनाथे,सिंधु युवनाथे, जरूड के आनंद वाघमारे, कुरली के रविन्द्र सयाम, वरूड के रामदयाल सिरसाम, चिंचरगव्हाण के ज्ञानेश्वर धर्माला, पार्डी के सूरज बर्डे, वरूड के अनवर शहा, वरूड के कमलेश हरले, संजय पांडल, लोणी की मीराबाई आगरकर, विजया वाघमारे को तत्काल आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग परिवहन मंत्री अनिल परब से की है.