अमरावती

18 वर्ष से उपर के दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार कानून बनायेंगी

सुनील देवधर ने गारंटी के साथ कहां

परतवाडा- दि. 6 कु. रूपा शंकरबाबा पापलकर (25) यह 100 प्रतिशत पोलियोग्रस्त है एवं 12 पास है. यह दिव्यांग लडकी एक वर्ष की होने पर पंढरपुर से पुलिस ने वझ्झर के आश्रम में लाकर आजीवन पुनवर्सन के लिए शंकरबाबा पापलकर के स्वाधीन किया. 1 अक्तूबर को भाजपा के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख व त्रिपुरा राज्य के भाजपा संगठन प्रमुख और व त्रिपुरा राज्य के भाजपा संगठन प्रमुख और भारत के भाजपा के महामंत्री तथा आंध्रप्रदेश विधान सभा चुनाव के प्रमुख सुनीलजी देवघर यह अचानक नई दिल्ली वझ्झर आश्रम में विधायक अनिल बोंडे के साथ आए. तब शंकर बाबा ने उनसे विनती की कि 18 वर्ष से उपर के लावारिस दिव्यांग बच्चों आजीवन बालगृह में रहने दे. ऐसा कानून बनाए तब सुनीलजी देवधर ने सभी लडकियों की उपस्थित में 25 वर्षीय रूपा को अपनी लडकी के समान समझकर अपने हाथ में लेकर घोषणा की कि आगामी दिसंबर माह तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रत्यक्ष भेंट लेकर 18 वर्ष से उपर की लावारिस दिव्यांग बच्चों के लिए आजीवन पुनवर्सन के लिए कानून बनाने की मैं गारंटी देता हूॅ.

Related Articles

Back to top button