अमरावतीमहाराष्ट्र

वृत्तपत्र क्षेत्र के विकास हेतु सरकार करेगी सकारात्मक पहल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कथन

* दैनिक हिंदुस्थान के अमृत महोत्सवी वर्ष का किया उद्घाटन
अमरावती/दि.31– बडी तेजी के साथ बदल रहे मौजूदा दौर में विचार विभिन्न की बजाय विचार शुन्यता वाली स्थिति समाज के लिए बेहद घातक साबित हो रही है. ऐसे समय देश व समाज हित में अखबारों द्वारा प्रबोधन के जरिए संतुलन रखने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है, साथ ही नकारात्मक विचार प्रवाह के खिलाफ स्पष्ट भूमिका लेते हुए समाज को सक्षम दिशा देने वाले अखबार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे है. ऐसे में आज समाज को इसी तरह की व्रतस्थ पत्रकारिता की जरुरत है और जनकल्याण हेतु लोकशिक्षण प्रबोधन व मार्गदर्शन करने वाले अखबारों के विकास हेतु सरकार द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा. जिसके तहत प्रमुख रुप से छोटे अखबारों की जनकल्याणकारी भूमिका देखते हुए वृत्तपत्र क्षेत्र का विकास साधने हेतु सरकार द्वारा सकारात्मक पहल की जाएगी. इस आशय का प्रतिपादन केंद्रीय भूतल परिवहन व सडक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया.
गत रोज दैनिक हिंदुस्थान के अमृत महोत्सवी वर्ष का शुभारंभ हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के स्व. सोमेश्वर पुसतकर सभागार में किया गया. इस अवसर पर बतौर उद्घाटक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस समय प्रमुख अतिथियों के तौर पर लोकमत मीडिया समूह के चेयरमैन व पूर्व सांसद डॉ. विजय दर्डा, इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी (नई दिल्ली) के अध्यक्ष राकेश शर्मा, दैनिक तरुण भारत (बेलगांव) के संपादक किरण ठाकुर, श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, पूर्व लेडी गवर्नर डॉा. कमलताई गवई एवं डॉ. सुरेश सावदेकर सहित दैनिक हिंदुस्थान परिवार के उल्हास मराठे, डॉ. अनंत मराठे, विलास मराठे व विवेक मराठे मंच पर उपस्थित थे.
इस आयोजन के प्रारंभ में दैनिक हिंदुस्थान के प्रेरणास्त्रोत वीर वामनराव जोशी, पद्मश्री दादीसाहब पटवर्धन, स्व. राजाभाउ बारलिंगे, पत्र महर्षि स्व. बालासाहब मराठे, दिवंगत संपादक स्व. डॉ. अरुण बा. मराठे, स्व. अविनाश बा. मराठे, स्व प्रभाताई अ. मराठे, स्व. नलिनीताई बा. मराठे की प्रतिमाओं का पूजन किया गया. जिसके उपरान्त दैनिक हिंदुस्थान के मार्गदर्शक डॉ. अनंत मराठे ने आयोजन की प्रस्तावना रखी. जिसके पश्चात दैनिक हिंदुस्थान की ओर से मराठे परिवार के सदस्यों ने सभी प्रमुख अतिथियों का भावपूर्ण सत्कार किया. पश्चात इस समय सभी प्रमुख अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए दैनिक हिंदुस्थान की 75 वर्षों की यात्रा को अभूतपूर्व बताने के साथ ही दैनिक हिंदुस्थान को अमृत महोत्सवी वर्ष एवं आगे की यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी.
इस समय हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य एवं पूर्व लेडी गवर्नर डॉ. कमलताई गवई का उपस्थित गणमान्यों के हाथों सत्कार किया गया. इस आयोजन में संचालन डॉ. वृंदा विवेक मराठे एवं आभार प्रदर्शन सर्वेश विनोद मराठे ने किया.

* दीप प्रज्वलन कर दैनिक हिंदुस्थान के अमृत महोत्सव का उद्धाटन करते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन एवं सडक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी, लोकमत मीडिया समूह के चेयरमैन व पूर्व सांसद डॉ. विजय दर्डा, आईएनएस के अध्यक्ष राकेश शर्मा, दैनिक तरुण भारत की बेलगांव आवृत्ति के संपादक किरण ठाकुर एवं दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे.

Related Articles

Back to top button