सरकार… लाडली बहनों को तो खुश कर दिया अब राज्य के दिव्यांगोें का क्या?
दिव्यांग सेल के जिलाध्यक्ष आरीफ तबरेज़ ने पुछा मुख्यमंत्री से सवाल
अमरावती/दि.8– एक तरफ राज्य में लाडली बहना योजना से मिलने वाली राशि पाकर लाडली बहना खुशियां तो मना रही हैं. मगर वही राज्य के दिव्यांगो का हाल बेहाल हो रहा हैं. दिव्यांगो को मिलने वाली निराधार राशि अभी तक उनके खाते में जमा नहीं होने से इन दिव्यांगो के सामने भूखमरी सी नौबत आन पडी हैं. एक ओर राज्य सरकार योजनाओं पर योजनाओं की शुरूआत कर रही हैं. तो वही एक ओर दिव्यांगो के हक का निवाला छिना जा रहा हैं. राज्य में सरकार ने लाडली बहनों को तो खुश कर दिया मगर राज्य के दिव्यांगो का अब क्या? ऐसा सवाल ऑल इंडिया कौमी तंजीम दिव्यांग सेल के जिलाध्यक्ष आरीफ तबरेज़ ने राज्य के मुख्यमंत्री से पुछा हैं.
एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरीफ तबरेज ने बताया कि पिछले दो महीनों से दिव्यांगो को मिलने वाली निराधार राशि दिव्यांगो के खाते में जमा न होने से राज्य के दिव्यांग दुखी नजर आ रहे है. दिव्यांगो का गुज़र बसर ही निराधार राशि पर निर्भर होता है. त्यौहारों के अवसर पर भी जहां सब खुशियां मना रहे है. वहीं पर राज्य के दिव्यांग दुखी नजर आ रहे है. वहीं दूसरी और बिना तारिख चुके लाडली बहनों के खाते में राशि पर राशि जमा की जा रही है, हुकूमत की यह दोगली पॉलिसी दिव्यांग जन कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे ऐसा भी तबरेज ने कहते हुए आगे बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों की भेंट चढ़ गई है दिव्यांगो की निराधार राशि हम हमारी तंजीम के माध्यम से राज्य की सरकार से अपील करते है कि आप एक नहीं 50 योजनाएं चलाईए, लेकिन दिव्यांगो को उनके हक से वंचित रख कर नहीं. हमारी शिंदे सरकार से यही मांग है कि अगर दिव्यांगो को उनका हक समय-समय पर नहीं मिला तो ऑल इंडिया कौमी तंजीम दिव्यांग सेल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तहसील कार्यालयों पर संजयगांधी निराधार विभाग के तहसीलदार सहित अधिकारियों को काले चश्मे वितरण आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय आरीफ तबरेज ने दी.