अमरावती

किसानों की लंपी संक्रमक की समस्या को लेकर शासन की उदासीन नीति

बबलू देशमुख की सरकार पर टिप्पणी

अमरावती -/दि.21 राज्य में महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में बडे प्रमाण में विकास काम का निराकरण किया जा रहा है. नये सत्ता में आए शिंदे, फडणवीस सरकार यह जन हित के व विकास की समस्या जानबूझकर रोककर रख रहे है. जिसके कारण आम जनता की समस्याओं के साथ किसान व किसान मजदूर के प्रति उदासीन नीति चलाने की आलोचना जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बबलू देशमुख ने की है.
फिलहाल लंपी बीमारी का प्रभाव बडे प्रमाण में हो रहा है. किंतु इस बीमारी पर राज्य सरकार की ओर से गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है . पशुसंवर्धन विभाग की यंत्रणा को 5 लाख जानवरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने में परेशानी का सामना करना पडता है. टीकाकरण के लिए तथा प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के लिए निधी का अभाव है. ऐसी स्थिति में इस बीमारी को रोकने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए नहीं उठाए जा रहे है. जिसके कारण लंपी संक्रमक का प्रभाव कम होने की अपेक्षा दिनों दिन बढ रहा है. जिले के पालकमंत्री न होने से विकास काम, जनविकास की समस्या अंधेरे में है. लगभग 350 करोड का नियोजन होने पर केवल राज्यकर्ताओं के अनदेखा किए जाने के कारण विकास काम रूक गया है. अतिवृष्टि के कारण जिले की कृषि फसल का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है. फिर भी अभी तक पूरी तरह पंचनामा नहीं हुआ है. मुआबजा मिलने से तीन तहसील वंचित है फिर भी प्रशासन मौन धारण किए हुए है. जिसके कारण किसान चिंता में है. कांग्रेस की सत्ता में ग्राम विकास के लिए जिला परिषद के माध्यम से अनेक निर्णय लिए. किंतु नई सरकार ने ग्राम विकास की योजना विकास काम स्थगित किए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है. इन सभी प्र्रक्रिया को देखते हुए राज्य सरकार की उदासीन नीति होने का आरोप बबलू देशमुख ने किया है. बढती महंगाई, बेरोजगारी मुद्दों पर केन्द्र व राज्य सरकार की असफलता है. यह भी उन्होंने कहा है.

Related Articles

Back to top button