ऑफलाइन परीक्षा पर राज्यपाल व शासन से मार्गदर्शन मांगा
छात्रों की मांग प्रति कुलगुरु संवेदनशील
* शासन निर्णय का पालन कर ली जाएंगी परीक्षा
अमरावती/दि.7– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से लेने की मांग छात्र संगठनों ने की. एनएसयूआई ने इसके लिए विद्यापीठ में आंदोलन कर कुलगुरु को निवेदन सौंपा. इस वक्त कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने बताया कि, वर्ष 2022 की ग्रीष्मकालीन परीक्षा को लेकर 25 जनवारी 2022 को ही निर्देश प्राप्त हो गये थे. सभी महाविद्यालयों मेें प्रत्यक्ष वर्ग शुुरु हो गये है. इसलिए ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं ऑफलाईन पद्धति अनुसार ही लेने के निर्देश राज्य सरकार द्बारा दिये गये थे. उन्हीं निर्देशों पर परीक्षा की तैयारी की गई है. लेकिन फिर एक बार छात्रों की भावना से राज्यपाल व महाराष्ट्र शासन को अवगत कराया जा रहा है. परीक्षा को लेकर शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है. शासन निर्णय का पालन कर परीक्षाएं ली जाएंगी.
इससे पहले भी छात्र संगठनों ने ऑनलाईन परीक्षा के निवेदन विद्यापीठ को दिये थे, वे सभी निवेदन विद्यापीठ द्बारा शासन को भेजे गये है. महाराष्ट्र में एक समान परीक्षा पद्धति रहे, इस पर मार्गदर्शन मांगा गया. उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री से हुए ऑनलाईन बैठक मेें मंत्री महोदय ने सभी विद्यापीठों में परीक्षा की पद्धति समान रखने के निर्देश दिये है. कुलगुरु मालखेडे द्बारा विद्यापीठ अंतर्गत सभी प्राचार्यों की ऑनलाइन बैइक लेकर कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति, छात्रावास प्रवेश का ब्यौरा आदि पर चर्चा की. इस बैठक में भी सभी प्राचार्यों ने छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाईन पद्धति से लेने का सुझाव दिया. 25 अप्रैल को उच्च शिक्षा मंत्री की सभा में राज्य के सभी विद्यापीठों में ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं ऑफलाईन पद्धति से कराने के निर्देश दिये गये. उसी प्रकार अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र के छात्रों को नये शैक्षणिक सत्र में प्रवेश की सुविधा के लिए जल्द से जल्द परीक्षाएं लेने, परीक्षा में 2 पेपर के बीच कम से कम 2 घंटे का अंतराल रखने, लेखी परीक्षा के प्रत्येक घंटे के लिए 15 मिनट का समय बढाकर देने व परीक्षा की प्रक्रिया 1 जून से 15 जुलाई के बीच पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है. लेकिन कुछ छात्र संगठन ऑनलाईन परीक्षा की मांग कर रहे है. जिस पर शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है, ऐसा विद्यापीठ प्रशासन द्बारा बताया गया.