अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यपाल बैस ने सीपी नवीनचंद्र रेड्डी को किया सम्मानित

अमरावती और नागपुर में उल्लेखनीय कार्य करने पर पुरस्कृत

अमरावती/दि.15– विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनिय योगदान देने पर अमरावती के पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को राज्यपाल बैस के हाथों सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की संकल्पना ली है. विकसित भारत का मार्ग विकसित शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और विकसित उद्देश्य से होकर गुजरता है. इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 24 मान्यवरों को नवभारत के शिल्पकार पुरस्कार से मुंबई के एक फाईव स्टार होटल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस के हाथों सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में नागपुर और अमरावती शहर में जनहित में उल्लेखनीय कार्य करने पर शहर के पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को भी राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.शहर के लिये गर्व की बात है कि, नवीनचंद्र रेड्डी जैसे पुलिस आयुक्त यहां की कमान संभाल रहे है.

* अपराधों पर अंकुश लगाने विशेष नियोजन
अमरावती शहर के पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभालने के पूर्व नागपुर शहर के डीसीपी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे नवीनचंद्र रेड्डी ने कोरोना काल में बहुत ही उम्दा कार्य किया. अमरावती शहर में उन्हें पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गयी. तब से विभिन्न तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये उनका विशेष नियोजन रहा है. उन्होंने समय-समय पर आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेकर बेहतर तरीके से नियोजन किया है. जिसके कारण क्राइम में उल्लेखनीय ग्राफ निचले स्तर पर पहुंचा है. उनके उम्दा नेतृत्व को देखते हुये विकसित राष्ट्र परिसंकल्पना में नवीनचंद्र रेड्डी को शामिल करते हुये नवभारत के शिल्पकार पुरस्कार से राज्यपाल रमेश बैस के हाथों सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार के लिये शहर के हर स्तर के व्यापारी, राजनेता व अन्य मान्यवरों द्वारा अभिनंदन की बौछार की जा रही है.

Back to top button