राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी 24 को शहर में
श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय की इमारत का करेंगे उद्घाटन
* संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने दिया निमंत्रण
अमरावती/दि.22- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी का 24 नवंबर को शहर में आगमन होने जा रहा है. वे बुधवार को श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय की प्रशासकीय इमारत का उद्घाटन करेंगे. श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख तथा कोशाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले ने हाल ही में राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से मुंबई स्थित राजभवन में भेंट देकर उन्हें निमंत्रण सौंपा.
राज्यपाल कोश्यारी ने उन्हें इमारत का उद्घाटन किये जाने को लेकर 24 नवंबर को सुबह 11 बजे का समय दिया. नियोजित कार्यक्रम के अनुसार 24 नवंबर को सुबह 11 बजे श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय परिसर में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है. उद्घाटन समारोह संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है. इस अवसर पर जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे, जिले की सांसद नवनीत राणा, क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके, महापौर चेतन गावंडे प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यकारी परिषद के पदाधिकारी व सदस्यों से उपस्थित रहने का आवाहन संस्था सचिव शेषराव खाडे ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा किया है.