अमरावतीमहाराष्ट्र
राज्यपाल, सीएम और डीसीएम ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

मुंबई – 26 नवंबर 2008 के आतंकवादी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों को आज राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने पुष्पचक्र अर्पित कर आदरांजलि दी. इस समय मुंबई शहर पालकमंत्री दीपक केसरकर, जिला पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढा, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. इकबाल चहल, पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला, पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने भी शहीद अफसरान और जवानों को अभिवादन किया.