अमरावती

कांग्रेस कमेटी द्बारा राज्यपाल कोश्यारी का जाहीर निषेध

राष्ट्रपति को भेजे प्रस्ताव में पद खारिज करने की मांग

अमरावती/दि.1 – राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी ने मुंबई में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए गुजराती व राजस्थानी लोगों को मुंबई से बाहर कर दिया, तो मुंबई में पैसा नहींं बचेगा. मुंबई आर्थिक राजधानी भी नहीं रहेगी, ऐसा बयान दिया. उस बयान को कांग्रेस ने महाराष्ट्र व मराठियों का अपमान बातते हुए जाहीर निषेध किया. कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी सभा में संबंधित निषेध प्रस्ताव पारित किया गया है. इस प्रस्ताव में राज्यपाल कोश्यारी के वक्तत्व को मराठी व महाराष्ट्र का अपमान बताते हुए जिन पर घटना संभालने की जिम्मेदारी है, वहीं व्यक्ति घटना विरोधी कृत्य करता है. जिस पर केंद्र की भाजपा सरकार चुप्पी साधे है. यह बात निषेधहार्य है. राज्यपाल कोश्यारी का यह बयान मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने के लिए शुरु प्रयासों को बल देने वाला है. इसलिए महाराष्ट्र व मराठियों का अपमान करने वाले राज्यपाल कोश्यारी को तुरंत राज्यपाल पद से खारिज किया जाए, यह मांग कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की है.
शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में संबंधित प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति को भेजा गया है. बैठक में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल, अमरावती बार काउंसिल अध्यक्ष एड. शोएब खान समेत शहर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के सभी उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, सहसचिव, संगठन सचिव, कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button