अमरावती

सीधे व सरल व्यक्ति हैं राज्यपाल कोश्यारी

विधायक राणा ने किया कोश्यारी का समर्थन

अमरावती/दि.30– गत रोज मुंबई के अंधेरी पश्चिम परिसर में जेपी रोड पर दाउद बाग जंक्शन चौराहे के नामकरण व उद्घाटन समारोह में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कहा था कि, यद्यपि मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. लेकिन अगर यहां से गुजराती व राजस्थानी लोगों को हटा दिया जाये, तो मुंंबई की आर्थिक राजधानी का दर्जा भी चला जायेगा. इसे लेकर समूचे राज्य में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया था और राज्यपाल कोश्यारी के कथन को महाराष्ट्र विरोधी बयान करार दिया जाने लगा. वही अब बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को एक सीधा-साधा व सरल व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि, राज्यपाल कोश्यारी के बयान का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. क्योंकि शायद उन्होंने भौगोलिक दृष्टि से वह बयान दिया था.
इस मामले में राज्यपाल कोश्यारी का बचाव करते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, मुंबई शहर की स्थापना गिरणी कामगारों के जरिये हुई. लेकिन इसके बाद यहां पर देश के अनेक हिस्सों से व्यापारी एवं विभिन्न जाति-धर्म के लोग आये. जिसके बाद मुंंबई धीरे-धीरे विकसित होकर आज एक हाईटेक शहर बन गया है. ऐसे में मुंबई का विकास करने में सभी लोगों का योगदान है. इस बात से कोई भी इन्कार नहीं कर सकता.

Related Articles

Back to top button