अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यपाल राधाकृष्णन ने विविध समाज समूह से की बातचीत

सभी की समस्याएं सुनकर किया आश्वस्त

अमरावती/दि.5- राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने हाल ही में जिला दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शासकीय विश्रामगृह में विविध राजनीतिक दल के प्रमुख नेता, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारियों से जिले के विभिन्न विकास विषयक समस्याओं पर चर्चा की. तथा उद्योग, संस्कृती, पर्यटन, साहित्य और विविध समाज समूह से संवाद कर उनकी विकास विषयक अपेक्षा, समस्या और संकल्पना जानी.
इस अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे-पाटिल, पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकर वैद्य, मेलघाट के पद्मश्री डॉ. रवींद्र कोल्हे, साहित्यकार वसंत आबाजी डाहाके, विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बाराहाते, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता मोहपात्रा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, वनविभाग की जयोती बॅनर्जी आदि उपस्थित थे.
राज्यपाल राधाकृष्णन के समक्ष जिले के मान्यवरों ने विदर्भ में हो रही किसान आत्महत्या, सिंचाई अनुशेष, विदर्भ के प्रशासकीय अधिकारियों का अनुशेष, क्रीडाविषयक बुनियादी सुविधा. उद्योगों के लिए पोषक वातावरण, नागरी सेवा परीक्षाओं के लिए बेहतर प्रशिक्षण आदि जैसे विषय रखे. राज्यपाल राधाकृष्णन ने सभी समूह की समस्याएं सुनकर उनकी सभी मांगे और विकास संकल्पनाओं के संबंध में ध्यान केंद्रीत करने संबंधी आश्वस्त किया. जलसंधारण के काम, कामगारों की संगठन को सहयोग, खिलाडियों को सरकारी नौकरी, तथा नागरी प्रशिक्षण संस्था निर्माण करने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा, ऐसा राज्यपाल ने कहा. इस अवसर पर हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकर वैद्य का राज्यपाल के हाथों सत्कार किया गया. जिलाधिकारी ने जिले की विविध योजना का प्रस्तुतिकरण किया. इस बैठक में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

राज्यपाल का स्वागत
राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का 3 अक्टूबर की दोपहर बेलोरा हवाई अड्डे पर आगमन होने पर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पाण्डेय, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते, मुख्य कार्यकारी संजिता मोहपात्रा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, महापालिका आयुक्त सचिन कलंत्रे उपस्थित

Related Articles

Back to top button