अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यपाल राधाकृष्णन शंकरबाबा की मानसपुत्रियों को कांजीवरम साडी प्रदान करेंगे

कल दीक्षांत समारोह के बाद दोपहर में रवाना होंगे वझ्झर आश्रम

अमरावती /दि.22– राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन रविवार, 23 फरवरी की दोपहर करीब 2.30 बजे पद्मश्री अवार्ड विजेता शंकरबाबा पापलकर के वझ्झर स्थित दिव्यांग-मतिमंद बच्चों की एकमात्र पुनर्वास संस्था स्व. अंबादास पंत विद्या मतिमंद व मूकबधिर बालगृह का दौरा करेंगे. इस दौरान राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन बालगृह की दिव्यांग महिलाओं को कांजीवरम की साड़ी प्रदान कर आशीर्वाद देंगे.
विदित हो कि, स्व. अंबादास पंत विद्या मतिमंद व मूकबधिर बालगृह के माध्यम से दिव्यांग मतिमंद अनाथ बच्चों के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 2024 में शंकरबाबा पापलकर को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस बालगृह में 123 दिव्यांग अनाथ बच्चें हैं. यहां के 12 बच्चों को सरकारी नौकरी मिली हुई है. यहां की एक नेत्रहीन बच्ची ने एमपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर महाराष्ट्र में दिव्यांगों के पुनर्वास में इतिहास रच दिया है. इसी प्रकार इस बालगृह की 30 दिव्यांग लड़कियों का विवाह करवाकर उनका पुनर्वास किया गया. इनमें वैशाली अनिल पापलकर, सुशीला अशोक देशमुख, शैलेजा राजेंद्र फुले, सलमा सैदखा और पिंटो धागे यह शंकरबाबा की दिव्यांग मानसपुत्रियां हैं. राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन इन दिव्यांग युवतियों को तमिलनाडु शैली में कांजीवरम साड़ी और ब्लॉउज पीस प्रदान कर आशीर्वाद देंगे.

 

Back to top button