अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यपाल का अकोला एयरपोर्ट पर स्वागत, सलामी गारद

अमरावती-अकोला राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का आज सबेरे यहां शिवनी विमानतल पर शासकीय विमान से आगमन हुआ. कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, पालकमंत्री आकाश फुंडकर, जिलाधिकारी अजीत कुंभार, सीईओ वैष्णवी बी, मनपा आयुक्त डॉ. सुनील लहाने, एसपी बच्चनसिंह, पीकेवी के कुलगुरू डॉ. शरद गडाख, महाबीज के प्रबंध निदेशक योगेश कुंभेजकर ने महामहिम की अगवानी की. पुलिस विभाग ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

Back to top button