अमरावती

गोविंद कासट मित्र मंडल ने की पोपट परिवार की प्रशंसा

गाडगेनगर में रघुवीर का नया प्रतिष्ठान शुरू

अमरावती/ दि. 17-शहर के गाडगेनगर क्षेत्र में प्रसिध्द रघुवीर मिठाईया और अब एक नई व्यवस्था के साथ, रघुवीर के परिवार की तीसरी पीढी प्रयास दिलीपभाई पोपट और विनय कांतिभाई पोपट नमकीन के माध्यम से नागरिकों की सेवा कर रहे है. मिठाइयां, शुध्द शाकाहारी केक और बेकरी उत्पाद रघुवीर ब्रांड प्रशंसक सेवा से जुड रहा है. रघुवीर की मिठास को शहरवासी पसंद कर रहे है. गाडगेनगर में रघुवीर का नया प्रतिष्ठान शुरू होने पर डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल द्बारा प्रतिष्ठान को भेंट देकर पोपट परिवार के इस पहल की प्रशंसा की गई.
स्व. मंगलभाई पोपट ने वास्तविक अर्थो में रघुवीर की शुरूआत पुराने वसंत टॉकीज चौक अब बेस्ट सिनेमा चौक में एक चाय की दुकान से की थी. उन दिनों टीवी नहीं था, लोग ट्रॉजिस्टर पर क्रिकेट मैच सुनते थे. मंगलजीभाई भारत- पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान के हर विकेट पर तालियों की गडगडाहट के साथ दर्शकों को मुफ्त चाय पिलाते थे. उन्हें क्रिकेट और भारत को जीतना बहुत पसंद था. एक बार सडक पर भीड हो गई तो भीड से बचने के लिए पुलिस ने ट्रांजिस्टर जब्त कर लिया. सभी श्रोता सिटी कोतवाली पहुंचे और ट्रांजिस्टर वापस ले आए और पुलिस प्रमुख को आश्वासन दिया कि वे दोबारा सडकों पर भीड नहीं लगायेंगे. इस घटना के गवाह वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट उस वक्त थे. भारत के प्रति प्रेम और स्वादिष्ट चाय के धनी सामाजिक कार्यकर्ता मंगलजी भाई ने रघुवीर की शुरूआत की और आज बरगद के पेड के भव्य रूप ने रघुवीर की बाप से बेटा सवाई वाली कहावत को सार्थक कर दिया. अब उनके पोते भी सवाई बन गए. इस नए रूप से प्रयास और कांतिभाई रघुवीर मिठाई के निर्देशक है. शॉल और पुस्तक के साथ प्रभाताई आवारे और डॉ. गोविंद कासट मित्र, मित्र के वरिष्ठ सदस्य जयंतीभाई पोपट इस अवसर पर एक बहुत ही आकर्षक पूजा में रखे जानेवाले धार्मिक फ्रेम को उपहार देकर जयंती भाई ने सम्मानित किया. इस अवसर पर राजू डांगे, उमेश वैद्य, सतीश वडनेरकर, एस. व्ही. शिरभाते, रामचंद्र गुल्हाने, काशीनाथ फुटाने, विनोद इंगोले, विवेक सहस्त्रबुध्दे, जयंत पिहुलकर, कन्हैया, अनिरूध्द बेलसरे, रघुवीर आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button