अमरावती

पुणे थीम की तर्ज पर चांदुर रेल्वे में गोविंद वाडा हॉटेल

कल होगा भव्य शुभारंभ, संचालकों ने पत्र-परिषद में दी जानकारी

चांदुर रेलवे / दि.२४-पुणे थिम की तर्ज पर चांदुर रेल्वे में अमरावती मार्ग पर मांजरखेड (कसबा) समीप डेढ़ एकड क्षेत्र में बना गोविंद वाडा हॉटेल नागरिकों की सेवा में शुरु हो रहा है. रविवार २५ दिसंबर को इसका भव्य शुभारंभ होगा, यह जानकारी शुक्रवार को पत्र-परिषद में संचालक अमित वसंतराव तलोकार ने दी. इस समय अमोल तलोकार, सचिन जयस्वाल उपस्थित थे. इस साल के अंत में चांदुरवासियों को भव्य हॉटेल सौगात के रूप में मिलेगा. जिले के टॉप होटलों में इसका समावेश रहेगा.संचालकों ने बताया कि, इस होटल में वेज-नॉनवेज भोजन के लिए बैठने और कीचन की स्वतंत्र व्यवस्िाा की है. संचालक तलोकार ने कहा कि, चांदुर रेलवे मेरी जन्मभूमि है. इसलिए इसे कर्मभुमि भी बनाने के लिए होटल का निर्माण किया है. होटल मैनेजमेंट का शिक्षण पूरा होने के साथ १८ साल का अनुभव है. इसका फायदा लेकर यह संकल्पना साकार की है. होटल में सुसज्ज व कुशल मैनेजमेंट के कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे तथा लाइव किचन रहेगा. भोजन के दाम वाजवी है. इंडियन, तंदूर, वर्हाडी, चाइनीज, पंजाबी, मुघलाई आदि विविध डिश उपलब्ध रहेंगी. लेडीज और जेन्टस् के लिए स्वतंत्र प्रसाधन गृह की व्यवस्था, प्रशस्त लॉन, तथा पार्सल की सेवा उपलब्ध रहेगी. हर बुधवार, शुक्रवार व रविवार तथा सरकारी अवकाश के दिन चांदुर रेल्वे शहर की फैमिली के लिए कार से पिकअप व ड्रॉप व्यवस्था निशुल्क रहेगी.होटल का उद्घाटन विधायक प्रताप अडसड के हाथों होगा. कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे, वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा, आझाद समाज पार्टी के महाराष्ट्र मुख्य महासचिव मनीष साठे, चांदूर रेल्वे के उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव, तहसीलदार राजेंद्र इंगले, पूर्व नगराध्यक्ष निलेश सूर्यवंशी, नप के पूर्व सभापती सचिन जयस्वाल, अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के केंद्रीय कार्याध्यक्ष युसुफ खान उपस्थित रहेंगे. २५ दिसंबर को शाम ७ बजे आयोजित होटल के शुभारंभ अवसरपर नागरिकों ने उपस्थित रहने का अनुरोध संचालक अमित तलोकार, अमोल तलोकार, प्रणिता तलोकार, वैशाली तलोकार, पवन नवरे, रश्मि नवरे, विशाल अनासाने, नरेश मोने, प्रतीक ठाकरे, ओम तलोकार, वेदांत तलोकार व समस्त गोविंदवाडा परिवार ने किया है. ३१ को न्यू ईअर पार्टी का आयोजन किया है. इसका लाभ लेने का आह्वान भी संचालक ने किया है.

Related Articles

Back to top button