अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गोविंदा ग्रुप ने चौधरी एवं राठी का मनाया जन्मदिन

फिल्मी गीत और चुटकुलों से सभी हुए मंत्रमुग्ध

अमरावती /दि.17- मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप ने मांगीलाल प्लॉट परिसर निवासी कांति चौधरी व संदीप राठी का होटल वंदु इंटरनेशनल पर बढ़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया. सभी लोगों ने फिल्मी गीत गाकर व जोक्स सुनाकर सभी का मन मोह लिया.
इस जन्मदिन समारोह में आशीर्वाद व शुभकामना देने के लिए डॉ. रविंद्र वाघमारे, प्रवीण महल्ले, आंदस्वरूप पुरवार, सुनील देहनकर, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, शिलेंद्र मिश्रा, संतोष कसट ने दो शब्द कहे. इस अवसर पर केक काटकर एवं पुष्पगुछ देकर सभी उपस्थित लोगों ने बधाई दी. जन्मदिन के अवसर पर निम्न लोग उपस्थित थे. डॉ. रवींद्र वाघमारे, संतोष कासट, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, रामेश्वर गग्गड़, प्रवीण महल्ले, शिवकुमार यादव, राधेश्याम शर्मा, अजय मंत्री, हर्षद मालधुरे, एड. शिरीष धवले, आनदस्वरूप पुरवार, दीपक देशमुख, सुनील देहनकर, शैलेन्द्र मिश्रा, रवींद्र ठाकरे, प्रवीण वाघमारे, किरीटभाई राजा, सुमित साहू, चेतन सोनी, चेतन चौधरी, महेश माणका, राजू पारिक, महेंदरसिंह ठाकुर, दीपक सेठ आदि लोंग उपस्थित थे. संचालन रामेश्वर गग्गड़ ने किया. सभी आभार कांति चौधरी व संदीप राठी ने माना.

Back to top button