अमरावतीमहाराष्ट्र

गोविन्दा ग्रुप ने डॉ. वाघमारे एवं मंत्री का मनाया जन्मदिन

अमरावती/दि.20– स्थानीय माँगीलाल प्लाट गोविन्दा ग्रुप ने माँगीलाल प्लाट परिसर निवासी डॉ. रवींद्र वाघमारे एवं अजय मंत्री का राजापेठ परिसर स्थित होटल राज रेस्टारेंट में बढ़ी धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया. इस समय सभी लोगों ने फ़िल्मी गीत गाकर शानदार माहौल बनाया था. साथ ही इस अवसर पर बधाई के रूप में आनंदस्वरूप पुरवार, शैलेंद्र मिश्रा व रवींद्र ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किये. जिसके बाद केक काटकर एवं पुष्पगुच्छ देकर डॉ. वाघमारे व अजय मंत्री को सभी उपस्थितों ने जन्मदिन की बधाई दी.
इस अवसर पर मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप के संतोष कासट, चेतन सोनी, राधेश्याम शर्मा, अतुल सेठ, शिवकुमार यादव, सुमित साहू, प्रवीण महल्ले, हर्षद मालधुरे, रामेश्वर गग्गड, पवन सोनी, अमित साहू, कमल बूब, संदीप राठी, प्रवीण वाघमारे, एड. शिरीष ढ़वले, आनंदस्वरूप पुरवार, महेश माणका, कांति चौधरी, दीपक देशमुख, रवींद्र ठाकुर, सुनील देहनकर, शैलेंद्र मिश्रा, पंकज कलमकर, आदि लोंग उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में संचालन रामेश्वर गग्गड ने किया. साथ ही कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों के प्रति डॉ. रवींद्र वाघमारे एवं अजय मंत्री ने आभार ज्ञापित किया.

Back to top button