अमरावतीमहाराष्ट्र

गोविंदा ग्रुप ने प्रदीप वाघमारे व रवींद्र ठाकरे का मनाया जन्मदिन

अमरावती/दि.26– मांगीलाल प्लाट गोविंदा ग्रुप ने मांगीलाल परिसर के रहवासी प्रवीन वाघमारे, वायुसेना से सेवानिवृत रवींद्र ठाकरे का जन्मदिन होटल ग्रेस इन में बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर पुष्पगुच्छ देकर व केक काटकर सभी उपस्थितों ने वाघमारे एवं ठाकरे को बधाई दी. तथा फिल्मी गीत गाकर, चुटकले सुना कर इस अवसर भरपूर आनंद लिया. इस अवसर पर डॉ. रवींद्र घमारे, शिवकुमार यादव, प्रवीन महल्ले, एड. शिरीष ढ़वले, अमित साहू, किरीट भाई राजा, संतोष कासट, रामेश्वर गग्गड, कमल बूब, मनीष गणोरकर, सुनील देहनकर, चेतन चौधरी, महेंद्रसिंह ठाकुर, आनंदस्वरूप पुरवार, राधेश्याम शर्मा, अजय मंत्री, संदीप राठी, कांति चौधरी, सुरेश देशमुख, शैलेंद्र मिश्रा, सुमित साहू, रमेशचंद्र ढ़वले, चेतन सोनी उपस्थित थे. उपस्थित सभी का आभार प्रवीन वाघमारे एवं रवींद्र रविंद्र ठाकरे ने माना. कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर गग्गड ने किया.

Back to top button