अमरावतीमहाराष्ट्र

गोविन्दा ग्रुप ने सोनी एवं साहू का मनाया जन्मदिन

अमरावती/दि.18-मांगीलाल प्लाट गोविन्दा ग्रुप ने मांगीलाल प्लाट परिसर निवासी पवन सोनी एवं अमित साहू का होटल एरिया 91, शंकर नगर में बडे ही धूमधाम से जन्म दिन मनाया. सभी लोगों ने फिल्मी गीत गाकर एव जोक्स सुनाकर सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर केक काटकर एवं पूछग़ुछ देकर सभी उपस्थित लोगों ने बधाई दी. जन्म दिन के अवसर पर संतोष कासट, डॉ. रवींद्र वाघमारे, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, राधेश्याम शर्मा, शिवकुमार यादव, सुमित साहू, प्रवीण महल्ले, हर्षद मालधुरे, रामेश्वर गग्गड, अजय मंत्री, कमल बूब, संदीप राठी, प्रवीण वाघमारे, चेतन चौधरी, आनंदस्वरूप पुरवार, महेश माणका, कांति चौधरी, चेतन सोनी, शैलेन्द्र मिश्रा, कृष्णकांत लाहोटी, किरीटभाई राजा, दीपक देशमुख, रवींद्र ठाकरे, सुनील देहनकर, राजू उमक, महेन्द्रसिंग ठाकुर, शैलेंद्र मिश्रा, पंकज कलमकर आदि उपस्थित थे. संचालन रामेश्वर गग्गड ने किया. सभी का आभार पवन सोनी एवं अमित साहू ने माना.

Back to top button