अमरावतीमहाराष्ट्र

गोविंदा ग्रुप ने माना खोडके दंपत्ति का आभार

वल्लभ भुवन अग्निकांड में पीडित की तत्पर सहायता

अमरावती/ दि. 19– मांगीलाल प्लाट गोविंदा ग्रुप के सदस्य . किरीट भाई राजा के पारिवारिक प्रतिष्ठान प्रसिद्ध फरसाण विक्रेता वल्लभ भुवन जवाहर रोड में गत 31जनवरी को भीषण आग लगी. हमारे प्रिय नेता . संजय व विधायक सौ. सुलभा जो बालाजी मंदिर, इतवारा में दर्शन कर लौट रहे थे. राजेश भाई अग्रवाल मंडल द्वारा ख़बर मिलते ही तत्काल आग ग्रस्त वल्लभ भुवन पहुंच कर प्रशासन को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देश दिए. आजू-बाजू के सभी प्रतिष्ठान भी सुरक्षित किए गये तथा आग पर काबू पाने तक उपस्थित रहकर निर्देशित किया.
इस जिम्मेदारी पूर्ण कार्य की प्रशंसा पूरे शहर में हो रही है.मांगीलाल प्लाट गोविंदा ग्रुप के सदस्यों ने पूर्व नगरसेवक प्रणय कुलकर्णी, रामेश्वर गग्गड़ के सुझाव पर,अपना नैतिक कर्तव्य समझ गत रविवार संजय व विधायक सुलभा खोडके निवास स्थान पर बड़ी संख्या में भेंट कर उनका अभिनंदन किया व मनपूर्वक आभार व्यक्त किया.
संजय खोडके ने दुर्घटना की सविस्तार जानकारी दी जिसे सुनकर सभी अचंभित हो गये. डॉ रविन्द्र वाघमारे,डॉ प्रणय कुलकर्णी, संतोष कासट, प्रवीण महल्ले, रामेश्वर गग्गड, आनंद स्वरूप पुरवार,अजय मंत्री,राजू पारेख, कांति चौधरी, शिरीष ढवले, प्रवीण वाघमारे, महेन्द्र सिंग ठाकुर,दीपक देशमुख, हर्षद मालधुरे,दीपक सेठ, महेश मानका, वल्लभ भुवन के किशोर भाई व किरीट भाई राजा, प्रमुखता से उपस्थित रहे.प्रस्तावना व संचालन रामेश्वर गग्गड ने किया.

Back to top button