अमरावती

गोविंदा ग्रुप ने दी स्व. श्यामसुंदर मंत्री को श्रद्धांजलि

अमरावती/दि.24 – स्थानीय मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप के सक्रिय सदस्य रहने वाले अजय मंत्री के बडे भाई श्यामसुंदर हरगोविंदजी मंत्री का विगत दिनों निधन हुआ. जिसके चलते मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप द्बारा मांगीलाल प्लॉट श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें मांगीलाल प्लॉट परिसर के सभी लोगों ने उपस्थित रहकर दिवंगत श्यामसुंदर मंत्री को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही मंत्री परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन रामेश्वर गग्गड ने किया. इस अवसर पर डॉ. प्रणय कुलकर्णी, हर्षद मालधूरे, राजू उमक, कमल बूब, दीपक सेठ, किरीट भाई राजा, एड. शिरीष ढ़वले, प्रवीण वाघमारे, सुनील देहनकर, रविंद्र ठाकरे, संदीप राठी, चेतन सोनी, पवन सोनी, कृष्णकांत लाहोटी, शैलेंद्र मिश्रा, मनीष गनोरकर, शिवकुमार यादव, पराग गुलालकरी, आनंदस्वरूप पुरवार, सुरेश देशमुख, डॉ. रविंद्र वाघमारे, राजू पारेख, सुमीत साहू आदि सहित मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप के सभी सदस्य एवं मांगीलाल प्लॉट परिसर के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button