अमरावतीमुख्य समाचार

गोविंदा ग्रुप ने दी दिनेश बूब को जन्मदिन की बधाई

अमरावती/दि.17- मनपा के पूर्व पार्षद तथा न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष दिनेश बूब को कल उनके जन्मदिवस के मौके पर माँगीलाल प्लॉट गोविन्दा ग्रुप की ओर से भावभीनी बधाईयां दी गई. इस समय ग्रुप के आनंद पुरवार, हर्षद मालधूरे, कमल बूब, शैलेंद्र मिश्रा, चेतन सोनी, संदीप राठी, प्रवीण वाघमारे, संतोष क़ासट, प्रवीण महल्ले, राजू पारिख, पंकज कलमकर, कृष्णकांत लाहोटी,अजय मंत्री, चेतन सोनी, राम गग्गड तथा रामेश्वर गग्गड आदि उपस्थित थे.

Back to top button