* रो-हाऊस पाने लोगों का उत्साह
अमरावती / दि.६– गोविंदा गु्रप की गोकुलम रेसिडेंसी का भव्य और शानदार शुभारंभ रविवार को हुआ. गोविंदा ग्रुप का यह गोकुलम प्रोजेक्ट नागपुर रोड पर सिटीलैंड मार्केट के पीछे है. जहां अभी प्राथमिक तौर पर लेआऊट में प्लॉट्स की बुकिंग हो रही है. रविवार को बुकिंग शुभारंभ के मौके पर गोविंदा ग्रुप के संचालक सुभाष नानकराम तलडा, विजय नानकराम तलडा, और अमित सुभाष व उनका परिवार उपस्थित रहा. शुभारंभ अवसर पर परिवार के अनेक हितैषियों ने सुभाष, विजय और अमित को पुष्पगुच्छ देकर बधाइयां दी. संजय खोडके व सुलभा खोडके प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. इस मौके पर कई खरीदार प्रत्यक्ष साइट देखने आए तो कुछ लोगों ने फोन पर ही अपना मनपसंद प्लॉट बुक किया. अब तक ७० प्रतिशत प्लॉट्स की बुकिंग हो चुकी है. दिन भर खरीदारों का अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ. रेसिडेंसी में रो-हाउस पाने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दिया. रेसिडेंसी में कुल ३० रो हाउस रहेंगे. जिनमें पॉप इन ग्राउंड फ्लोर, ग्राउंड फ्लोर पर लाइट्स और फैन्स, सेमी मॉड्यूलर किचन या इन सबके बदले में १ लाख रुपए का कैशबैक, रो हाउसेस काफी किफायती दरों पर उपलब्ध हैं, रेसिडेंसी में आरसीसी रोड्स, अंडर ग्राउंड ड्रेनेज-बिजली, नजदीकी कमर्शियल मार्केट, कंपाउंड वॉल, ओपन स्पेस, बॉक्स क्रिकेट, फुटबॉल ग्राउंड, मंदिर, फाउंटेन की व्यवस्था भी रहेगी. १ बीएचके घर का प्लॉट ६५० स्क्ेवयर फिट की जगह पर होगा, ९५० स्क्वेयर फिट पर निर्माण रहेगा. २ बीएचके घर का प्लॉट ९५० स्क्वेयर फिट पर होगा, ११५० स्क्वेयर फिट पर कुल निर्माण रहेगा. १ बीएचके २४.९० लाख और २ बीचएके २९.९० लाख रुपए में बिक रहा है. इस मौके पर तलडा परिवार से सूरज तलडा, भरत तलडा, मानव तलडा, नानकराम तलडा, दीपक गोडवानी, दीपक तलडा, महेश तलडा, विशाल फेरवानी, सूरज गोडवानी, संध्या तलडा, पलक तलडा, सोनल तलडा, शोभा गोडवानी, मोनिष्का तलडा, मायशा तलडा, तुलसी सेतिया, संतगण डॉ. संतोषकुमार, भाई जश्नलाल, राजेशलाल साईं, पंडित महेश शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, मित्रपरिवार से अमित बजाज, जगदीश छतवानी, दीपक धामेचा, घनश्याम पिंजानी, मुकेश हरवानी, संजय बत्रा, अमित बजाज, बलदेव बजाज, शरद दादलानी, अशोक सोनी, अमोल सोनी, संतोष गांधी, दिलीप राठी, कैलाश पुन्शी, संदीप सोजरानी, राजेश सोजरानी, राकेश खत्री, सत्यवान हरवानी, सुनील मकड़ा, सत्यवान खत्री, शंभु हेमराजानी, महेश हेमराजानी, गोपाल पनपालिया, राजेश सचवानी, दर्शन बागडी, अमित शर्मा, चिराग खत्री गोविंदा ग्रुप का स्टॉफ आकाश मलसने, आकाश बख्तार, आकाश मेघवानी, रवि दादलानी, हेमंत अडवानी, धीरज जवंजाल, पंकज आहूजा, लक्ष्मणदास तरडेजा, मनोहरलाल प्रितमानी, मुजिब रहमान, मनोज बुंदेले, अक्षय वर्मा, गिरीश शेष, तनु जांगडा, मोहित दोडाई आदि उपस्थित थे.