अमरावती

वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला में गोविंदाओं की धमाल

* दहीहांडी व गोपाल काला उत्सव का आयोजन

अमरावती/दि.12- श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल संचालित, वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला में संस्था के प्रधानसचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य व शालेय समिती अध्यक्ष डॉ.माधुरी चेंडके के मार्गदर्शन में विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी निमित्त दहीहंडी व गोपालकाला उत्सव का आयोजन बडे पैमाने पर किया गया. इस अवसर पर कई विद्यार्थी राधा व कृष्णाची वेशभूषा परिधान कर स्कूल में आए थे तथा पालक माता बहनें यशोदा माता की वेशभूषा कर अपने गोपाल कृष्ण के साथ स्कूल में पहुंची थी. मुख्याध्यापक दिलीप सदार, सेवानिवृत्त जेष्ठ आदर्श शिक्षक सुरेश कस्तुरकर, सेवानिवृत्त कर्तव्यदक्ष लिपिक नंदकिशोर पेटकर व ज्येष्ठ शिक्षिका अरुणा मिश्रा व सभी कर्मचारियों के हाथों गोपाल कृष्ण की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर माता अभिभावकों के लिए स्कूल में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था. राधाकृष्ण की वेशभूषा में पधारे बालकों ने सुंदर गरबा की प्रस्तुति दी. पश्चात दहीहांडी फोडने के लिए तैयार गोविंदाओं ने लेजिम नृत्य कर वाहीवाही लूटी. 15 फूट पर बंधी दहीहांडी गोविंदाओं ने फोडी. राजवीर दिनेश कोरे इस बालगोपाल ने दहीहंडी फोडने का सम्मान पाया. कार्यक्रम का संचालन आदर्श शिक्षक सुजित खोजरे ने किया. कार्यक्रम में मोनिका पाटील, ज्योती मडावी, सुजित खोजरे, आसावरी सोवले, सचिन वंदे, संध्या कुर्‍हेकर, अभय खंडारे,मनीषा श्रीराव, दीक्षा रुईकर, विलास देठे, अमोल पाचपोर, चित्र विघे, सीमा काले, ईश्वर हेमने, हिम्मत डेंडूले, मनोहर आकोटकर, सतीश राणे, गिरीश काले आदि का सहयोग प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button