श्रीक्षेत्र रिद्धपुर के राजमठ मंदिर में मनाया गोविंदप्रभु अवतार दिन
श्री गोविंदप्रभु की रथयात्रा का जगह-जगह पर पूजन
रिद्धपुर/दि.30– स्थानीय श्री गोविंदप्रभु राजमठ मंदिर में विगत 27 सितंबर को श्री गोविंदप्रभु अवतार महोत्सव दिन उत्साह के साथ मनाया गया. राजमठ मंदिर को फूलों से सजाया गया था. इस समय रथयात्रा, महाप्रसाद का लाखों भाविकों ने लाभ लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमद्भागवत गीता पाठ, भगवान को उटी व 11 बजे अभिषेक किया गया. श्री कविश्वर कुलाचार्य आचार्य कारंजेकर बाबा, कविश्वर कूलभूषण आचार्य महंत श्री यक्षदेवबाबा, वार्ईदेशकर बाबा, तलेगांवकर बाबा, प्रसन्नमुनि कविश्वर, पैठणकर बाबा, पाचराऊत बाबा व नांदेड़ जिले के इंजली के संत, महंत व गांववासियों की उपस्थिति में श्री गोविंदप्रभु अवतार दिन तथा पंच अवतार उपहार महोत्सव, धर्मसभा उत्साह से मनाया गया. शाम 4 बजे श्री गोविंदप्रभु की राजमठ मंदिर से ढोल-ताशों के निनाद में शोभायात्रा निकाली गई. गांव में जगह-जगह पर रथयात्रा का स्वागत किया गया एवं गोविंदप्रभु के दर्शन नागरिकों ने किए. इस अवसर पर रिद्धपुर नगरी गोविंदप्रभु के जयघोष से गूंज उठी थी.
* ईंजली ग्रामवासियों की ओर से महाप्रसाद
नांदेड़ जिले के ईंजली गांव से एक हजार भाविक श्रीक्षेत्र रिद्धपुर में आये थे. गत वर्ष उन्होंने अन्नदान का बीड़ा उठाया था. जिसके अनुसार उनकी ओर से श्री गोविंदप्रभु अवतार दिन समारोह में पांच हजार भाविकों को महाप्रसाद का वितरण किया गया.