अमरावती

11 जुआरियों को पकडा, एक फरार

53 हजार का माल जब्त, सीपी स्क्वाड की कार्रवाई

अमरावती/ दि.9– सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में बनाई गई सीपी स्क्वाड की टीम ने आयुक्तलय क्षेत्र में अवैध व्यवसाय करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु किया है.
सीपी स्क्वाड की टीम ने बुधवार को नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रहाटगांव चौकी के पास चलाए जा रहे वरली जुए अड्डे पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान रहाटगांव निवासी प्रवीण देवले, कांग्रेस नगर निवासी श्रीकांत शेलके, रहाटगांव निवासी शेख मुनीर शेख मेहबुब, रहाटगांव निवासी नामदेव भारसाकडे, प्रवीण तायडे, अडगांव निवासी राहुल मोहोड, मुर्तिजापुर तहसील के शिवणगांव निवासी श्रीकृष्ण शेंडे, रहाटगांव निवासी बबन सुरडकर, देविदास वानखडे, अशोक वानखडे, तेल्हारा निवासी सुभाष माहुरे को हिरासत में लिया. वहीं पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए रहाटगांव निवासी सुमित मोहोड वहां फरार हो गया. जुआरियों के पास से 29 हजार 990 रुपए की नगद, मोबाइल व वरली जुआ सामग्री सहित 53 हजार 990 रुपये का माल जब्त किया गया. हिरासत में लिये गए जुआरियों को नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया गया है. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में सीपी स्क्वाड के एपीआई योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजीत गावंडे, रोशन वर्‍हाडे ने की.

Related Articles

Back to top button