अमरावतीमहाराष्ट्र

कृपा श्याम सरकार की 21 को

सुरेश खुरखुरिया (मामा)का आयोजन

अमरावती/दि.19– श्री श्याम बाबा की भक्ति व भजन कीर्तन के आयोजन भक्तों द्वारा आयोजित किया गया है. शहर के प्रतिष्ठित श्री सुरेश खुरखुरिया (मामा) परिवार द्वारा कृपा श्याम सरकार की शनिवार 21 दिसंबर 2024 शाम 6:15 से बाबा का भव्य दरबार अलौकिक शृंगार श्री श्याम लखदातार परिवार की ओर से किया जगाएगी। खुरखुरिया निवास बजरंग टेकडी में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा की जाएगी. उसके साथ 56 भोग अखंड ज्योत व श्याम रसोई का आयोजन रहेगा. अमरावती में प्रथम बार दिल्ली से संध्या तोमर व अकोला से गोपाल शर्मा (हारे) अमरावती के लाडले सुमित (बावरा) और मयंक छांगानी अपनी वाणी से बाबा को रिझाएंगे. इंदौर के लखन आईना म्यूजिकल ग्रुप इनका साथ देगा. बाबा के ज्योत के दर्शन करने अधिक से अधिक संख्या में भक्तगण पधारें ऐेसा आवाहन आयोजकों ने किया है.

Back to top button