खिलाडी विद्यार्थियों को मिलेंगे ग्रेस अंक
शारीरिक शिक्षण व क्रीडा शिक्षक महासंघ के प्रयास सफल
मोर्शी / दि.23– 10,12वीं के कक्षा के खिलाडी विद्यार्थियों को शासन की ओर से 6 से 12वीं में क्रीडा स्पर्धाओं में सहभाग लिए जाने पर क्रीडा अंक दिए जाते है. किंतु अब 10 या 12वीं के विद्यार्थियों व्दारा सहभाग लेने की शर्त पिछले दो सालों में शालेय स्पर्धा न होने की वजह से शिथिल करें व सभी खिलाडी विद्यार्थियों को ग्रेस अंक दिए जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य शारीरिक शिक्षा व क्रीडा शिक्षक महासंघ व्दारा की गई थी. जिसमें महाराष्ट्र शासन व्दारा की गई मांग की दखल लेकर नियमों को शिथिल कर दिया गया है. इस संदर्भ में राज्य शासन व्दारा परिपत्रक भी जारी किया गया है.
महाराष्ट्र राज्य शारीरिक शिक्षण महामंडल व जिला शारीरिक शिक्षण विषय समिति व्दारा शालेय शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू से भी इस संदर्भ में मांग की गई थी. जिसमें उनके प्रयास सफल रहे इस संदर्भ में शारीरिक शिक्षण व क्रीडा शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कोतकर, आनंद पवार, राजेश जाधव, विलास घोगरे, राजेंद्र पवार, राजेंद्र कदम, घनश्याम सानप, शिवदत्त ढवले, अजय आलसी, प्रदीप खडके, श्रीकांत देशमुख, डॉ. नितिन चव्हाले, संदीप इंगोले, संदेश गिरी, ज्ञानेश काले, प्रितम टेकाडे, कैलाश माने, लक्ष्मण बेल्लाले, मच्छिंद्र ओव्हाल, सुधीर सवई व्दारा प्रयास किए गए थे.