अमरावती

ग्रेड चित्रकला परीक्षा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक

महाराष्ट्र राज्य कला शिक्षक महासंघ की मांग को मिली सफलता

अमरावती/दि.8- सरकार के कला संचालनालय की ओर से प्रति वर्ष आयोजित होने वाली शासकीय ग्रेड चित्रकला परीक्षा कोविड-19 के कारण राज्य की स्कूलें बंद होने के कारण नहीं ली गई थी. राज्य की शालाएं शुरु होते ही परीक्षा के आयोजन बाबत उच्च व तकनीकी शिक्षण मंत्री, उच्च व तकनीकी शिक्षा सचिव, कला संचालक से निवेदन द्वारा महाराष्ट्र राज्य कला शिक्षक महासंघ की ओर से मांग की गई थी.जिसके चलते उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मुंबई स्थित उनके कक्ष में संगठना के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर ग्रेड चित्रकला परीक्षा का आयोजन ऑफलाईन प्रणाली द्वारा अप्रैल माह में करने के निर्देश कला संचालनालय को दिये थे. लेकिन मंत्री महोदय द्वारा कला संचालनालय को परीक्षा बाबत 15 दिनों पूर्व निर्देश दिये जाने के बावजूद अब तक ग्रेड परीक्षा की समयसारिणी घोषित नहीं की थी. जिसके चलते महाराष्ट्र राज्य कला शिक्षक महासंघ ने पुनः कला संचालनालय को दो दिन पूर्व गे्रड परीक्षा बाबत समयसारिणी घोषित करने बाबत मांग की थी.
राज्य कला शिक्षक महासंघ ने निवेदन की दखल लेते हुए कलासंचालनालय ने एलिमेंटरी व इंटरमिजीएट ग्रेड परीक्षा आयोजन की समयसारिणी घोषित की है. अब एलीमेंटरी ग्रेड परीक्षा शनिवार 9 अप्रैल से रविवार 10 अप्रैल तक एवं इंटरमिजीएट ग्रेड परीक्षा सोमवार 11 अप्रैल से मंगलवार 12 अप्रैल तक आयोजित की गई है. परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले विद्यार्थियों को जानकारी देकर ग्रेड परीक्षा में अधिकाधिक विद्यार्थियों से सहभागी होने का आवाहन महाराष्ट्र राज्य कला शिक्षक महासंघ के राज्याध्यक्ष विनोद इंगोले, राज्य महिला आघाड़ी प्रमुख निता राऊत, प्रल्हाद सालुंके, राज्य उपाध्यक्ष प्रल्हाद शिंदे, रामचंद्र इकारे, सुहास पाटील, बालासहब कोकरे, संतोष जोशी, दिलीप पवार, चंद्रकांत लिंबेकर, प्रभाकर शेलार, मोहन माने, महेन्द्र निकुंभ आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button