
* प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने किया संबोधित
अमरावती/दि.13 – प्रदेश में सत्तारुढ भाजपा की पश्चिम विदर्भ विभागीय बैठक आज दोपहर प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में होटल महफिल में हुई. बैठक में सभी विधायक और पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे. सेवा पखवाडा कार्यक्रमों का प्रत्येक जिले का ब्यौरा बैठक में पेश किया गया. प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव और विधान परिषद की स्नातक सीट के चुनाव को प्रतिष्ठापूर्ण बताते हुए इसमें पार्टी और गठजोड की जीत सुनिश्चित करने का आवाहन किया.
* भारत माता का पूजन
सभा की शुरुआत भारत माता और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई. महामंत्री विधायक रामदास आंबटकर ने संबोधन किया. जिला और मंडल कार्यकारिणी को अपनी रिपोर्ट भली प्रकार प्रस्तुत करने के निर्देश देेते हुए समय सीमा का भी पालन करने कहा गया.
* मंचासीन मान्यवर
विभागीय बैठक में विधायक सर्वश्री प्रताप अडसड, रणधीर सावरकर, प्रवीण पोटे, श्वेता महाले, प्रकाश भारसाकले, डॉ. रणजीत पाटील, मदन येरावार, सुभाष पाटनी, डॉ. संजय कुटे, हरीश पिंपले, अशोक उईके, आकाश फुंडकर, पूर्व विधायक चैनसुख संचेती, रमेश बुंदिले, प्रभुदास भिलावेकर, अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, किरण पातुरकर आदि मंचासीन थे. 5 जिले से पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.
* स्नातक चुनाव पंजीयन का आवाहन
अमरावती संभाग स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए वोटर्स का पंजीयन का कार्य निर्धारित नमूने में करने के निर्देश पार्टी पदाधिकारियों ने दिये. अमरावती से अनेक पदाधिकारी, पूर्व नगरसेवक और प्रमुख कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित थे. जिनमें सर्वश्री जयंत डेहनकर, डॉ. नितिन धांडे, रविराज देशमुख, मीनाताई पाठक, सुरेखा लुंगारे, कुसूम साहू, प्रवीण वैश्य, प्रणित सोनी, लविना हर्षे, व्यापारी आघाडी पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख आत्माराम पुरसवाणी आदि का समावेश है. उल्लेखनीय है कि, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के पुत्र के विवाह उपलक्ष्य आज प्रदेश भाजपा के अनेक नेता, सांसद, विधायक अमरावती पहुंचे हैं.