अमरावतीमुख्य समाचार

स्नातक चुनाव प्रचार की तोपे हुई शांत

प्रशासन चुनाव के लिए सुसज्ज

* विभाग में कुल 2 लाख 6 हजार 172 मतदाता
* अमरावती जिले में 64344 स्नातक मतदाताओं का पंजीयन
अमरावती/दि.28- विधान परिषद के अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव सोमवार 30 जनवरी को होने जा रहे है. इस चुनाव प्रचार के तोपे आज शाम से शांत हो गई है. 30 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन सुसज्ज हो गया है. विभाग के पांचो जिले में कुल 2 लाख 6 हजार 172 स्नातक मतदाताओं का समावेश है. अमरावती जिले में मतदाताओं की संख्या 64344 है.
अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए अमरावती जिले में कुल 75 मतदान केंद्र है. इसके लिए मतदान अधिकारी व संंबंधितों के 85 दल तैयार किए गए है. इसमें से 10 दल आरक्षित रखे जाने वाले है. सोमवार 30 जनवरी को सुबह 8 से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान होगा. मतगणना गुरुवार 2 फरवरी को सुबह 6 बजे से बडनेरा रोड स्थित नेमाणी गोदाम में शुरु होगी.

* अमरावती जिला तहसीलनिहाय मतदाओं की संख्या
अमरावती जिले में 37 हजार 959 पुरुष, 26 हजार 376 महिला और अन्य 9 ऐसे कुल 64344 स्नातक मतदाताओं का पंजीयन हुआ है. अमरावती तहसील में 32161, भातकुली तहसील में 1135, तिवसा 1567, चांदुर रेेलवे 1671, धामणगांव रेलवे 1728, नांदगांव खंडेश्वर 1297, मोर्शी 2364, वरुड 4358, अचलपुर 5599, चांदुर बाजार 3233, दर्यापुर 4067, अंजनगांव सुर्जी 3693, धारणी 1091 और चिखलदरा तहसील में 380 मतदाताओं का पंजीयन है.

* अमरावती विभाग में मतदाताओं की संख्या
अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक अमरावती विभाग में 1 लाख 34 हजार पुरुष, 72 हजार 141 महिला और अन्य 17 ऐसे कुल 2 लाख 6 हजार 172 मतदाताओं का पंजीयन हुआ है. अकोला जिले में 31769 पुरुष, 18831 महिला और 6 अन्य ऐसे कुल 50606, बुलढाणा जिले में 27168 पुरुष, 10726 महिला ऐसे कुल 37894 मतदाताओं का पंजीयन हुआ है. वाशिम जिले में 1333 पुरुष, 4715 महिला और 2 अन्य ऐसे कुल 18050 और यवतमाल जिले में 23785 पुरुष, 11493 महिला ऐसे कुल 35278 मतदाताओं का पंजीयन हुआ है.

* विभाग में 262 मतदान केंद्र
अमरावती विभाग में कुल 262 मतदान केंद्र रखे गए है. जिसमें अमरावती जिले में 75, अकोला जिले में 61, बुलढाणा जिले में 52, वाशिम जिले में 26 और यवतमाल जिले में 48 मतदान केंद्र रहेंगे. चुनाव प्रक्रिया के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति इसके पूर्व ही की गई है. मतदान केंद्राध्यक्ष के रुप में 288, मतदान अधिकारी के रुप में 1153 और सूक्ष्म निरीक्षक के रुप में 289 अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है. स्नातक चुनाव का काम शांतिपूर्वक व नियोजित रुप से पूरा करने के लिए विविध कक्ष व नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है. मतदाताओं को उनके नाम मतदाता सूची में देखने के लिए वेबसाइट भी विभागीय आयुक्त कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय पर उपलब्ध कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button