अमरावती

कल राम मेघे इन्स्टीट्यूट में पदवी दान समारोह

गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का किया जायेगा सत्कार

अमरावती/दि. 22- स्थानीय विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित प्रा. राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च महाविद्यालय में पदवी दान समारोह का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का भी सत्कार किया जायेगा. विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी ने शिक्षा की गंगा घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है. यहां के विद्यार्थी उद्योग जगत व विविध पदों पर कार्यरत है और उनका महाविद्यालय से संपर्क रहता है.
महाविद्यालय ने संपूर्ण देशभर के पहले 250 तंत्र शिक्षा महाविद्यालयों की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. राज्य में इस तरह का काम करनेवाली एकमेव संस्था है. 29 सितंबर 2015 को मानव विकास संसाधन मंत्री द्बारा शुभारंभ किया गया था. अब तक महाविद्यालय का शैक्षणिक कार्य सतत शुरू है. शैक्षणिक वर्ष में 750 से अधिक विद्यार्थियों की नियुक्तिया विविध नामांकित कंपनियों में हुई है.
शनिवार को आयोजित पदवीदान समारोह में विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी अध्यक्ष नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, कोषाध्यक्ष हेमंत देशमुख, कार्यकारिणी सदस्य प्रा. शंकरराव काले, नितीन हिवसे, प्रा. रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. पूनम चौधरी, प्राचार्य डॉ. जी. आर. बमनोटे उपस्थित रहेंगे. सभी उपस्थित मान्यवरों के हस्ते विद्यार्थियोें को पदवी प्रदान की जायेगी व गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार किया जायेगा. जिसमें सभी पदवीधर विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन प्राचार्य डॉ. जी. आर. बमनोटे ने किया ह््ै. ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी गई.

Related Articles

Back to top button