अमरावती

मतदाता पंजीयन में ‘स्नातक’ ही निरूत्साही

पहले थे 77 हजार मतदाता, फिलहाल केवल 5 हजार आवेदन प्राप्त

अमरावती/दि.2– विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु इस समय नये सिरे से मतदाता सूची तैयार की जा रही है. जिसके चलते मतदाता पंजीयन के आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू है. इससे पहले वर्ष 2017 के चुनाव के समय जिले में स्नातक मतदाताओं की संख्या 76 हजार 686 थी. वहीं अब विगत एक माह के दौरान केवल 5 हजार 187 मतदाताओं के आवेदन पंजीकरण हेतु प्राप्त हुए है. पहले चरण में आवेदन स्वीकृति के लिए अब केवल छह दिनोें का समय शेष है. लेकिन मतदाता पंजीयन के लिए क्षेत्र के पदवीधरों में काफी हद तक निरूत्साह देखा जा रहा है.
बता दें कि, अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 नवंबर 2022 की अर्हता दिनांक पर नई मतदाता सूची तैयार करने का काम 1 अक्तूबर से शुरू किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत 1 अक्तूबर से 7 नवंबर 2022 की कालावधि के दौरान पदवीधर मतदाता पंजीयन हेतु प्रारूप-18 के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा आवेदन स्वीकार किया जा रहा है. इस हेतु केवल छह दिन का समय शेष है. लेकिन अब तक मात्र 5 हजार 187 मतदाताओं के आवेदन ही प्राप्त हुए है. जिसकी वजह से नेताओं सहित प्रशासन की भी चिंता बढी हुई है.
इस निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता अमरावती जिले से है. वर्ष 2017 में हुए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में जिले की मतदाता संख्या 76 हजार 686 थी. जिसमें सर्वाधिक 45 हजार 666 मतदाता अमरावती शहर से वास्ता रखते थे. लेकिन फिलहाल अमरावती शहर से केवल 700 मतदाता पंजीयन आवेदन प्राप्त हुए है. जबकि जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता पंजीयन के लिए व्यापक जागृति अभियान भी चलाया गया, लेकिन अब तक इस चुनाव के लिए राजनीति नहीं तपी है. जिसकी वजह से फिलहाल तक मतदाता पंजीयन को लेकर भी कोई खास रूचि नहीं बढी है.

* वर्ष 2017 के तहसीलनिहाय स्नातक मतदाता
अमरावती शहर – 45,666
अमरावती ग्रामीण – 2,362
धारणी – 879
चिखलदरा – 301
अचलपुर – 5,164
अंजनगांव सुर्जी – 2,890
दर्यापुर – 3,377
भातकुली – 1,052
चांदूर बाजार – 2,838
मोर्शी – 2,817
वरूड – 3,993
तिवसा – 1,425
नांदगांव खंडेश्वर – 944
चांदूर रेल्वे – 1,291
धामणगांव रेल्वे – 1,687
कुल – 76,686

Related Articles

Back to top button