अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्राहक पंचायत का ऑनलाईन गेमिंग के खिलाफ एल्गार

अमरावती जिला संगठन अशोक हाडे ने दी जानकारी

अमरावती/दि.28 ऑनलाईन गेम सभी को विशेष कर युवा पीढी के लिए खतरनाक है. पहले दिल बहलाने के लिए उसकी शुरुआत होती है. लेकिन धीरे-धीरे उसकी लत लग जाती है. फिर एकाग्रता भंग होना, कर्ज में डूबना, निराशा, अस्वस्थ रहना और कभी-कभी आत्महत्या भी होने लगती है. ऑनलाईन गेम लोकप्रिय होने के पीछे का महत्वपूर्ण कारण यानि विख्यात हस्थीयों द्वारा किए गए गेम्स के विज्ञापन है. इस कारण पहला कदम उठाते हुए ऐसे विज्ञापन करनेवाली हस्थीयों को एक पत्र के जरिए ऐसे विज्ञापन न करने का आवाहन किया गया है. इसमें शाहरुख खान, ऋत्विक रोशन, विराट कोहली, महेंद्रसिंह धोनी, स्मृति मंदाना आदि को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की तरफ से देशभर से अनेक पत्र भेजे जाने का प्रतिपादन ग्राहक पंचायत अमरावती जिला संगठक अशोक हाडे ने किया.
जन्मदाता का सम्मान कर करते हुए और आगामी भविष्य का ध्यान न रखते हुए सेलिब्रिटीज गलत कदम न उठाएं, ऐसा विचार जिला समन्वयक चारुदत्त चौधरी ने व्यक्त किया. ग्राहक पंचायत ऑनलाईन गेमिंग के परिणाम बाबत देशभर में जनजागरण करेगी, ऐसी जानकारी भी उन्होंने दी. ग्राहक पंचायत विदर्भ प्रांत अध्यक्ष डॉ. नारायण मेहरे, प्रांत सचिव नितिन काकडे, प्रांत संगठक डॉ. अजय गाडे, जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. विजय टोम्पे के मार्गदर्शन में यह उपक्रम संपन्न हुआ. अमरावती के पदाधिकारी प्रकाश फाले व आशाताई दाभाडे इस अवसर पर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button