अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – हाल ही में व्यंकटेश कॉलोनी स्थित सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हर्षल बनसोड के निवासस्थान पर प्रेरणा कुंवर बहुद्देशीय विकास शिक्षण संस्था, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर इंटरनेशनल मिशन व सहयोगी संस्थाओं की ओर से अनाज व किराना कीट का वितरण किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट ने की थी इस अवसर पर प्राचार्य जी.एस. मेश्राम, प्रभा आवारे, अनुजा बनसोड, बी.डी. मनोरे, सागर नाईक, अरुण आठवले, अभिजीत बोबडे, प्रा. राजेंद्र ठाकूर, मिलिंद लोणपांडे, कैलाश रोडगे, किसनराव पोहनकर, साहूराव भोयर, निमिता नाईक, नंदा पाढेन, प्रशिक मेश्राम, अनित टोकसे, अंकुर बनसोड उपस्थित थे.
कार्यक्रम के पश्चात अतिशय आकर्षक डॉ. बाबासाहब आंबेडकर धम्म दीक्षा पर्व पर विशेषांक का मुख्य संपादक गजानन वानखडे की पत्नी स्नेहा गजानन वानखडे व उनकी बेटी समीक्षा ने उपस्थितों को वितरण किया. मुख्य संपादक गजानन वानखडे के निधन के पश्चात भी हर साल विशेषांक बंद नहीं होना चाहिए ऐसी विनती उनकी पत्नी स्नेहा गजानन वानखडे से सभी उपस्थितों ने की व सभी उपस्थितों ने उनका आभार व्यक्त किया.