अमरावतीमुख्य समाचार

पंचवटी चौक में हुआ किसानपुत्रों का अन्नत्याग आंदोलन

आत्महत्या करनेवाले किसानों को दी गई सामूहिक श्रध्दांजलि

अमरावती/दि.19– 36 वर्ष पूर्व अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेनेवाले साहेबराव करपे व उनके परिजनों को सामूहिक श्रध्दांजलि देने हेतु आज स्थानीय पंचवटी चौक पर किसान पुत्र आंदोलन समिती द्वारा सामूहिक श्रध्दांजलि व अन्नत्याग आंदोलन का आयोजन किया गया. इस आंदोलन में करपे परिवार सहित विभिन्न कारणों के चलते आत्महत्या करनेवाले किसानों को भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की गई. साथ ही किसानों की आर्थिक आजादी का संकल्प भी लिया गया.
इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य प्रकाश साबले, डॉ. दिलीप काले, प्रा. अतुल वानखडे, लक्ष्मण धाकडे, प्रमोद कुचे, किरण महल्ले, अशोक दहीकर, हरिभाउ मोहोड, श्रेयस अर्मल, किरण सावंत, एड. एम. जे. बेग, अविनाश देशमुख, अरविंद देशमुख, वसंत पाटील, रावसाहब वाटाणे, प्रा. संजय पांडव, अमोल भारसाकले, सुभाष धोटे, प्रदीप बाजड, अरूण समरीत, पूजा रामटेके, संतोष रामटेके, एड. धनंजय तोटे, रविंद्र मोरे, अनिल बादशे, नंदकिशोर सोलंके, अमरदिप इंगले, अरविंद उमेकर, संदीप ठाकरे, निलेश गिरी, रविंद्र उमेकर, मनोज मोहोड, दिगंबर गाडेगोने, अनिता गाडेगोने, रोशन अर्डक, विशाल तिजारे, प्रा. प्रफुल गुडधे, दिलीप निंभोरकर, काशीनाथ फुटाने, धनंजय काकडे, बालकृष्ण धर्माले आदि सहित अनेकों किसान पुत्र उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button