एपीएमसी में 120 कैमेरे रहने के बाद भी अनाज की चोरी
कृषि उपज मंडी में बढती चोरियों के खिलाफ व्यापारी आक्रमक

* सोमवार 11 जुलाई से बेमियादी बाजार बंद
* आडतियां व खरीदीदार एसोसिएशन की घोषणा
* मंडी प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप
* 7 दिनों का अल्टीमेटम जारी किया
अमरावती/दि.2– कृषि उत्पन्न बाजार समिति की यार्ड में रखे तुअर की बोरियों में से 6 कट्टे तुअर चोरी हो गये. इससे पहले भी कृषि उपज मंडी में अनाज चोरी की घटनाएं घट चुकी है. विगत 2 वर्ष में अनाज चोरी के 25 से 30 मामले प्रकाश में आये है. लेकिन कृषि उपज मंडी प्रशासन द्बारा इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा. जिस पर आज आडतियां एसोसिएशन और खरीदीदार एसोसिएशन ने कृषि उपज मंडी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगामी सोमवार को बेमियादी बाजार बंद आंदोलन करने की चेतावनी दी. कृषि उपज मंडी में बढती चोरियों की घटनाओं को रोकने के लिए कृषि उपज मंडी की सीसीटीवी यंत्रणा को अधिक सक्षम बनाना, आवक-जावक गेट पर बाजार समिति में आने वाले प्रत्येक वाहन के नंबर स्कैन हो, ऐसे कैमेरे बिठाकर टोल गेट की तर्ज पर यंत्रणा विकसित करने की मांग आज आडतियां व खरीदीदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रवार्ता में की.
कृषि उपज मंडी में लगातार घटती चोरियों की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा यंत्रणा तो अधिक सक्षम बनाकर पूर्व सैनिक संगठन की सुरक्षा यंत्रणा तैनात की जाए, बरसात में अनाज का नुकसान टालने के लिए कृषि उपज मंडी में शुरु दोनों शेड का निर्माण तुरंत पूर्ण किया जाए, आदि मांगे आडतियां एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पाटील, सचिव धिरज बारबुद्धे, खरीदीदार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिपक जाजू, सचिव राजेंद्र नांगलिया आदि ने मंडी प्रशासन से की. 7 दिनों के भीतर मंडी की सुरक्षा व्यवस्था मेें बदलाव नहीं हुआ, तो फिर 11 जुलाई से बेमियादी बाजार बंद आंदोलन करने की चेतावनी भी मंडी प्रशासन को जारी की गई है.