अमरावती

अन्न आपूर्ति अधिकारी को दिया दुपट्टा व नारियल

सत्याग्रह शेतकरी संगठन का अनूठा आंदोलन

अमरावती/दि.२४– अन्न आपूर्ति अधिकारी टाकसाले को दुपट्टा व नारियल देकर लॉकडाउन (Lockdown) के दौर में निशुल्क दिए जानेवालीे दाल अधिकांश कार्डधारकों को नहीं मिल पाने के संबंध में सत्याग्रह शेतकरी संगठन की ओर से आज अनूठा आंदोलन किया गया. संगठन की ओर से दिए गए निवेदन में बताया गया है कि बीते मार्च माह से पूरे देश में कोरोना (Corona) महामारी के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया है. लोगों के पास रोजगार नहीं होने से बड़े पैमाने पर लोगों पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. केंद्र सरकार ने अप्रैल माह से निशुल्क १ किलो दाल का वितरण करने की योजना आरंभ की है. लेकिन सरकारी राशन दुकानदारों ने आम लोगों तक दाल पहुंचायी नहीं है और पूरी दाल को गायब कर दिया है. जिसके चलते संगठन के पदाधिकारियों ने आज अनूठा आंदोलन करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी टाकसाले को दुपट्टा व नारियल देकर दाल वितरण को लेकर ध्यानाकर्षण कराया. निवेदन सौंपते समय अमर मेशकर (Amar Meshkar), जिला संगठक संतोष सातपुते (Santosh rajpute), रूपेश गणवीर ,संदीप गोगे, उमेश इंगोलेे, ऋषाल कोल्हे, गजानन हरणे, मेश्राम भाऊ, मुमताज खान, सय्यद जहीर , विश्वास डंबाले, विरेंद्र टेंबले, विजय टेंबले, राजेन्द्र भंडारी, सुनिता गवली, शांताबाई सोनटक्के, अनिता खांडेकर मौजूद थीं.

Back to top button