अमरावती

अनाज चोर ११ लोगों का गिरोह पकडा

चांदुर रेलवे के बालाजी वेअर हाउस गोदाम में की थी चोरी

  • चार वाहन समेत २५.२३ लाख का माल बरामद

  • ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

  • पुलिस ने पहले लगा रखी थी घात

चांदुर रेलवे प्रतिनिधि/दि.२१ – सरकारी अधिकारी, कर्मचारी फिलहाल कोरोना की वजह से व्यस्त हैं. इस अवसर का लाभ उठाते हुए चांदुर रेलवे स्थित बालाजी वेअर हाउस गोदाम का ताला तोडकर चोरों ने बडे पैमाने पर यहां से अनाज चुरा लिया. निजी व्यापारियों को चोरी का अनाज बेचने वाले अनाज चोर गिरोह के ११ सदस्यों को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल हुई है. पहले से घात लगाकर बैठी पुलिस ने आरोपियों के पास से चार वाहन, अनाज, खाली बारदाने ऐसे करीब २५ लाख २३ हजार रुपए का माल बरामद किया है. आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा. पुलिस को उम्मीद है कि चोरों से और कई बडे मामलों का पर्दाफाश होंगा. उमेश डोमाजी बेदुरकर (३५), हेमंत वासूदेव कुसरडे (३२), संतोष अशोक डबाले (३१, तीनों कपासपुरा, पुरानी बस्ती बडनेरा, अमरावती), पंकज उत्तमराव नाले (२४), गौरव दिपकराव भुयार रोशन देविदास बान्ते, रुपेश भगवान ठवकर (२७, चारों जुनी बस्ती बडनेरा), धीरजqसह बबनqसह परिहार (४८, नई बस्ती बडनेरा), प्रवीण जगतराव शेलोकार (३६, qनभोरा बुजुर्ग), उमेश उत्तमराव गलबले (३२) और पंकज सुरेश वाघाडे (२६, दोनों चांदुरवाडी) यह गिरफ्तार किये गए गिरोह के ११ सदस्यों का नाम है. चांदुर रेलवे स्थित बालाजी वेअर हाउस गोदाम का ताला तोडकर गोदाम से करीब ९ लाख रुपए कीमत के ३१८ कट्टे तुअर २ सितंबर की रात चुरा लिये थे. चांदुर रेलवे पुलिस ने इस बारे में अपराध दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की. ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध शाखा पुलिस की टीम को तहकीकात करने की सूचना दी तब से चांदुर रेलवे पुलिस, अपराध शाखा पुलिस चोरों की तलाश में थी. आखिर अपराध शाखा पुलिस को सफलता मिली. चांदुरवाडी निवासी उमेश उत्तम गलबले चोरी में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तहकीकात करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद ममेरे भाई उमेश गोमाजी बेदुरकर और उसका साथी को बुलाया. उमेश बेदुरकर और साथी ने बताया कि २ सितंबर की रात ४ वाहन लेकर बालाजी वेअर हाउस पहुंचे. उन्होंने कंपाउट तालाकुंडी औरउसके बाद मुख्य शटर का ताला तोडकर गोदाम से ३१८ कट्टे तुअर चारों वाहन में लादे वहां से बडनेरा ले गए. सरकारी बोरे की तुअर प्लास्टिक व पुराने बोरे में भरकर यह माल किसानों से इकट्ठा किया है, ऐसा बताकर निजी व्यापारी को बेचा है, ऐसा कबुल किया है. इसके आधार पर पुलिस ने बाकी सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अपराध में उपयोग किये चारों वाहन, खाली बारदाने, बरामद किये. पुलिस ने वाहन क्रमांक एमएच ३४/एम ९१११, एमएच २७/ ए्नस ६४८३, एमएच २७/बीए्नस ३७४८, एमएच २७/बीए्नस ४५८६ जिनकी कीमत १६ लाख रुपए , ९ लाख २२ हजार रुपए की तुअर, १ हजार रुपए के बारदाने, ऐसे कुल २५ लाख २३ हजार रुपए का मामल बरामद किया है. गिरफ्तार किये सभी आरोपियों को चांदुर रेलवे पुलिस के हवाले किया. आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के प्रभारी सूरज बोंडे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पेंदोर, सहायक उपनिरीक्षक मुलचंद भांबुरकर, सचिन मिश्रा, शकील चव्हाण, संदीप लेकुरवाले, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, चेतन दुबे, विशाल भानुसे, सरिता चौधरी, सईद व लोहकरे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button