अमरावती
अनाज से भरा ट्रैक्टर पलटा

अमरावती/ दि.22 – शासकीय अभियंंता कॉलेज के सामने आज अनाज से भरा ट्रैक्टर पलट गया. किसान संजय दिंगबरराव तिरकिटे अपने ट्रैक्टर क्रंमाक एमएच 27 बी झेड 9592 से अपने गांव नांदूरा से 70 बोरे चना व तुअर लेकर स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति में जा रहे थे. किंतु अचानक ट्रैक्टर पलट गया और सारा अनाज सडक पर बिखर गया जिससे यातायात ठप हो गई. पुलिस कर्मियों व्दारा यातायात सुचारु रुप से शुरु की गई.