अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई ग्राम जयंती

संस्कार वर्ग के छात्रों ने की परिसर की साफसफाई

धामणगांव रेलवे/दि.2-श्री गुरुदेव संस्कार वर्ग जुना धामणगांव में मानवता के महान पुजारी वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की जयंती अर्थात ग्राम जयंती निमित्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुबह 5.30 बजे संस्कार वर्ग के छात्रों ने उठकर संपूर्ण परिसर साफ-सफाई की. इसके पश्चात वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की प्रतिमा का पूजन ग्रामगीताचार्य हनुमंत ठाकरे ने किया. इस अवसर पर महेश धांदे, अंकुश डुकरे, प्राचार्य मोहम्मद उज्जैनवाला, काजल मून, प्रणिता शेंडे आदि मान्यवर उपस्थित थे. सामूहिक ध्यान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. छात्रों ने हाथ में झाडू लेकर संपूर्ण परिसर साफ किया. इस समय छात्रों द्वारा साकार राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज व वैराग्यमूर्ती गाडगे महाराज की वेशभूषा सभी का आकर्षण रही. वैराग्यमूर्ती गाडगे महाराज की भूमिका अंश माणूसमारे व राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की वेशभूषा नक्ष मेंढे ने की थी. हाथ में ग्रामगीता लेकर ग्राम जयंतीचा मंत्र सभी लें और देश में समानता का भाव लाएं, यह संदेश छात्रों ने दिया. इस अवसर पर गांव में स्वच्छता प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया. विविध भजनों के माध्यम से छात्रों ने ग्रामवासियों को संदेश दिया. इस समय ग्राम जयंती निमित्त ग्रामगीताचार्य हनुमंत ठाकरे ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि, वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का जन्मदिवस ग्राम जयंती के रूप में मनाया जाता है. जिस प्रकार पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बालक दिवस के रूप में तथा डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, उसी प्रकार राष्ट्रसंत का उद्देश्य बडा व व्यापक रहने से प्रत्येक गांव सुंदर स्वच्छ व आदर्श बनना चाहिए. उस समय रामराज्य निर्माण होगा. हर गांव में व्यसनाधीनता बंद होनी चाहिए तथा प्रत्येक गांव साक्षर होकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए, ताकि भीख मांगने की नौबत नहीं आएगी, ऐसा कहा. कार्यक्रम दौरान हनुमंत ठाकरे ने राष्ट्रसंत द्वारा दिए गए संदेश पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में छात्रों को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का ग्रंथ ग्रामगीता व अन्य सामग्री भेंट दी गई.

Back to top button