अमरावती

विदर्भ में ग्राम पंचायत चुनाव का ज्वर चढा

गांव-गांव में प्रचार की धूम

* वाशिम में चार सरपंच पद रहेंगे रिक्त
अमरावती/दि.28– संभाग के यवतमाल, अमरावती, अकोला, वाशिम जिले में 121 ग्राम पंचायतों के चुनाव में नामांकन पश्चात अब प्रचार की धूम शुरु है. गांव-गांव में पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर पहुंच रहा है. मतदान 5 नवंबर को होना है. वाशिम जिले में 4 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद हेतु एक भी नामांकन नहीं आने से यह पद रिक्त रहेंगे.

यवतमाल जिले की 37 ग्रापं में आम और 94 ग्रापं में उपचुनाव हो रहे हैं. 7 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. जिससे निर्विरोध चुनाव की संख्या 102 हो गई है. 30 ग्रापं में चुनाव होने जा रहे हैं. सरपंच पद हेतु 111 नामांकन दायर हुए हैं. अंतिम दिन 28 लोगों ने नाम पीछे लिए. 281 सदस्य के लिए 542 नामांकन आए थे. 6 नामांकन रद्द किए गए. 69 उम्मीदवारों ने नाम पीछे ले लिए अब 179 स्थानों के लिए 365 प्रत्याशी मैदान में है.

अकोला जिले में सरपंच पद के 58 सीटों हेतु 206 आवेदन दायर हुए हैं. वाशिम जिले में कारंजा तहसील की कामठवाडा ग्रापं में सरपंच पद हेतु 2 और 7 सदस्य पद के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में है. अर्थात यहां सीधी टक्कर देखने मिलेगी. मंगरुलपीर की पोटी ग्रापं में सरपंच पद के लिए सीधी टक्कर है. 7 सदस्य हेतु 12 उम्मीदवार मैदान में है. उपचुनाव के लिए 56 लोगों ने खम ठोंकी हैं.

* आम चुनाव
   जिला       ग्रापं
अमरावती     20
यवतमाल      37
अकोला        14
वाशिम           2
बुलढाणा       48
वर्धा             29
भंडारा         66
गोंदिया        04
चंद्रपुर         08
गडचिरोली   37

Related Articles

Back to top button